ETV Bharat / state

उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को जारी किया आदेश, कहा- अभिभावकों पर फीस का ना बनाए दबाव - Education Minister arvind pandey

कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने निजी स्कूल मालिकों से अपील की है कि फीस के लिए अभिभावक पर दबाव नहीं बनाएं.

dehradun
अरविंद पांडे
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 7:03 PM IST

देहरादून: देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने ना सिर्फ हाहाकार मचा रखा है, बल्कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान देश के छोटे व्यापारियों के व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है. वहीं, लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा हो गया है. इसे देखते हुए सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालकों को आदेश किया है कि वह फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव ना बनाएं.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे.

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि देश में फैले कोरोना वायरस के चलते तमाम लोग राष्ट्रहित में सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को चाहिए कि जो अभिभावक समय से फीस जमा नहीं कर पाए हैं. उन अभिभावक पर फीस जमा करने के लिए दबाव ना डालें. यही नहीं प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के संचालकों से निवेदन किया कि राष्ट्रहित में अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का दबाव ना बनाया जाए. क्योंकि इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ना जरूरी है.

dehradun
शिक्षा विभाग का आदेश

ये भी पढ़े: 'कोरोना वारियर्स' को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा ये शख्स, वायरस से लड़ाई में दे रहा साथ

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश के सभी अभिभावकों से कहा कि अगर किसी अभिभावक पर स्कूल प्रबंधक द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं, जिसका वह संज्ञान लेकर हर संभव समाधान निकालेंगे.

देहरादून: देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने ना सिर्फ हाहाकार मचा रखा है, बल्कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान देश के छोटे व्यापारियों के व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है. वहीं, लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा हो गया है. इसे देखते हुए सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालकों को आदेश किया है कि वह फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव ना बनाएं.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे.

वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि देश में फैले कोरोना वायरस के चलते तमाम लोग राष्ट्रहित में सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को चाहिए कि जो अभिभावक समय से फीस जमा नहीं कर पाए हैं. उन अभिभावक पर फीस जमा करने के लिए दबाव ना डालें. यही नहीं प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के संचालकों से निवेदन किया कि राष्ट्रहित में अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का दबाव ना बनाया जाए. क्योंकि इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ना जरूरी है.

dehradun
शिक्षा विभाग का आदेश

ये भी पढ़े: 'कोरोना वारियर्स' को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा ये शख्स, वायरस से लड़ाई में दे रहा साथ

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश के सभी अभिभावकों से कहा कि अगर किसी अभिभावक पर स्कूल प्रबंधक द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं, जिसका वह संज्ञान लेकर हर संभव समाधान निकालेंगे.

Last Updated : Mar 25, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.