देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए. 16 मार्च से 6 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. उधर बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई से पहले जारी किया जाएगा.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बैठक के दौरान जहां अधिकारियों को निर्देश दिए. अधिकारियों ने भी इस बैठक में अपनी तैयारियों को लेकर वस्तुस्थिति विभागीय मंत्री को बताई. इस दौरान नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने के लिए निर्देश दिए गए.
पढे़ं- Kedarnath Yatra 2023: केदारपुरी में हर शाम हो रही बर्फबारी, यात्रा तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा विभिन्न स्तरों पर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उड़न दस्तों की तैनाती की जानी चाहिए. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने की भी जरूरत है. इस दौरान बताया गया कि 25 मई से पहले बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 259439 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान परीक्षा केंद्रों पर मौजूद व्यवस्थाओं पर भी बात हुई. जिसमें बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल पूर्णता प्रतिबंधित होंगे. उड़न दस्ते विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा भी अधिक सतर्कता बरती जाएगी. इस बार हाई स्कूल में 132115 और इंटरमीडिएट में 127324 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 195 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 14 परीक्षा केंद्रों को राज्य में अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.