ETV Bharat / state

धामी कैबिनेट ने ₹10 हजार बढ़ाया गेस्ट टीचरों का वेतन, अरविंद पांडे ने जताया आभार - Gift to guest teachers in the first cabinet of Pushkar Singh Dhami

पुष्कर सिंह धामी की पहली कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के वेतन को बढ़ाए जाने पर सहमति बनी है. अतिथि शिक्षकों का वेतन ₹15 हजार से बढ़ाकर ₹25 हजार किया जाएगा.

pushkar-singh-dhami-cabinet-increased-salary-of-guest-teachers
धामी कैबिनेट ने बढ़ाया गेस्ट टीचरों का वेतन,
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 5:01 PM IST

देहरादून: प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की पहली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) हुई. इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. इसके तहत एक बड़ा निर्णय प्रदेश के 4300 अतिथि शिक्षकों (guest teacher) के पक्ष में भी किया गया है. इसके तहत प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के वेतन को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई है.

गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी से जुड़ा यह मामला कोरोनाकाल में पिछले एक साल से ज्यादा समय से लटका हुआ था. अब प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही अतिथि शिक्षकों की वेतन बढ़ोत्तरी पर मुहर लगाई गई है. इस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया है.

गेस्ट टीचरों का वेतन बढ़ा

पढ़ें- उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जहां वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर अतिथि शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट के सभी सदस्यों का धन्यवाद भी अदा किया है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री की ओर से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति उनके गृह जनपद में करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें- CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह इस बार नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में उत्तराखंड में चौथा स्थान हासिल किया है, इसी तरह सभी शिक्षकों के सहयोग से उत्तराखंड आने वाले समय में शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में प्रथम स्थान हासिल करेगा.

देहरादून: प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की पहली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) हुई. इसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. इसके तहत एक बड़ा निर्णय प्रदेश के 4300 अतिथि शिक्षकों (guest teacher) के पक्ष में भी किया गया है. इसके तहत प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के वेतन को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई है.

गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी से जुड़ा यह मामला कोरोनाकाल में पिछले एक साल से ज्यादा समय से लटका हुआ था. अब प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही अतिथि शिक्षकों की वेतन बढ़ोत्तरी पर मुहर लगाई गई है. इस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया है.

गेस्ट टीचरों का वेतन बढ़ा

पढ़ें- उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जहां वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर अतिथि शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट के सभी सदस्यों का धन्यवाद भी अदा किया है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री की ओर से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति उनके गृह जनपद में करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें- CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह इस बार नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में उत्तराखंड में चौथा स्थान हासिल किया है, इसी तरह सभी शिक्षकों के सहयोग से उत्तराखंड आने वाले समय में शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में प्रथम स्थान हासिल करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.