देहरादून: कोरोना महामारी (corona pandemic) को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (cbse board) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (12th board exam)को रद्द कर दिया है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर जल्द ही तीरथ सरकार (Tirath government) भी उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand) की 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है. इसके संकेत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) ने दिए है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath singh Rawat) से विचार कर उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा. यह निर्णय प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा के आधार पर लिया जाएगा. साथ ही यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के हित में होगा.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आगामी 3 या 4 जून को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की अहम बैठक (important meeting of education department) बुलाई जा सकती है, जिसमें उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.