ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा शिक्षा विभाग - पुराने प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) की वेबसाइट पर बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्रों को अपलोड (old question paper uploaded on website) करेगा. इन पुराने प्रश्न पत्रों से बोर्ड परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलेगी. शिक्षा विभाग की इस पहल से छात्रों को परीक्षा के पैटर्न की जानकारी मिलेगी

Etv Bharat
बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है. इसके तहत परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पुराने प्रश्न पत्रों को जारी किया गया है. जिससे बोर्ड देने वाले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र का आइडिया मिल सके. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ ही छात्रों को भी इन प्रश्नपत्र का लाभ लेने के सुझाव दिए हैं.

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने विद्यालयों के शिक्षकों और बोर्ड के छात्रों को सुझाव देते हुए परिषद की वेबसाइट पर अपलोड प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने के लिए कहा है. बता दें इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की सुविधा के लिए नई शुरुआत की गई है. जिसमें बोर्ड की तरफ से उन पुराने प्रश्न पत्रों और मॉडल को अपलोड किया जा रहा है, जो छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पहले काफी मदद कर सकते हैं.

पढे़ं- धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म

दरअसल, इस तरह के प्रश्न पत्रों से बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा के पैटर्न की जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा परीक्षार्थी अपनी पुस्तकों में पढ़े गए अध्याय को प्रश्न पत्रों के जरिए रिवीजन भी कर पाते हैं. फिलहाल सभी विद्यालयों को इन प्रश्न पत्रों के जरिए छात्रों को पर्याप्त अभ्यास करवाने के निर्देश भी परिषद की तरफ से दे दिए गए हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था होगी समाप्त, स्पीकर ने CM धामी का जताया आभार

सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है कि परिषदीय परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रश्न पत्रों का पर्याप्त अभ्यास करवाया जाए.

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है. इसके तहत परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पुराने प्रश्न पत्रों को जारी किया गया है. जिससे बोर्ड देने वाले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र का आइडिया मिल सके. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ ही छात्रों को भी इन प्रश्नपत्र का लाभ लेने के सुझाव दिए हैं.

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने विद्यालयों के शिक्षकों और बोर्ड के छात्रों को सुझाव देते हुए परिषद की वेबसाइट पर अपलोड प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने के लिए कहा है. बता दें इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की सुविधा के लिए नई शुरुआत की गई है. जिसमें बोर्ड की तरफ से उन पुराने प्रश्न पत्रों और मॉडल को अपलोड किया जा रहा है, जो छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पहले काफी मदद कर सकते हैं.

पढे़ं- धामी सरकार का बड़ा फैसला, 1800 गांवों में पटवारी स‍िस्‍टम खत्म

दरअसल, इस तरह के प्रश्न पत्रों से बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा के पैटर्न की जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा परीक्षार्थी अपनी पुस्तकों में पढ़े गए अध्याय को प्रश्न पत्रों के जरिए रिवीजन भी कर पाते हैं. फिलहाल सभी विद्यालयों को इन प्रश्न पत्रों के जरिए छात्रों को पर्याप्त अभ्यास करवाने के निर्देश भी परिषद की तरफ से दे दिए गए हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था होगी समाप्त, स्पीकर ने CM धामी का जताया आभार

सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है कि परिषदीय परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रश्न पत्रों का पर्याप्त अभ्यास करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.