देहरादून/बागेश्वर: शुक्रवार की सुबह बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. 10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी रविंद्र जुगरान के मुताबिक फिलहाल जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हम तमाम जनपदों में अपने कंट्रोल रूम से इस भूकंप की जानकारी ले रहे हैं. 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब उत्तराखंड के इन जिलों में भूकंप आया है.
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील
भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील उत्तराखंड जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है. राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार में, जबकि देहरादून एवं टिहरी दोनों जोन में आते हैं.