देहरादून: 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इस दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया जाएगा. जिससे राजनीतिक पार्टियों के जुलूस और धरना प्रदर्शन से आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार से बुधवार तक कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.
कैसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
1- सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
2- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.
3- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएंगे.
4- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड होते हुए लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर आईटी पार्क होते हुए मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे.
5- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया होकर नेहरू कॉलोनी और आराघर ईसी रोड होते हुए देहरादून आएंगे.
6- जुलूस के बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा.
7- प्रत्येक संभावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से चलेगा और इनके वाहन भी बल्लू स्कूल में पार्क किए जाएंगे.
8- डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें जोगीवाला से डायवर्ट की जाएगी, जो कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेंगी.
9- डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
10- स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा. सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जाएगा वह किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी, देखें- ऐसे तैयार हो रहा हरिद्वार
यह रहेंगे बैरियर
प्रगति विहार बैरियर, शास्त्री नगर बैरियर,बाईपास बैरियर और डिफेंस कॉलोनी बैरियर की व्यवस्था की जाएगी.
वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने देहरादून शहर की आम जनता से अपील की कि सत्र के दौरान देहरादून पुलिस द्वारा किए गए रूट डायवर्ट का प्रयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें.
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक
उत्तराखंड का विधानसभा सत्र कल से शुरू होने जा रहा हैं. जिसे लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को लेकर आज पुलिस लाइन में एसएसपी योगेंद्र रावत ने पुलिस आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी पुलिस कर्मियों को सत्र को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी से अपील की है की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सभी करें.
बैठक में एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारी को विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सत्र को सकुशल संपन्न कराने को लेकर एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सत्र के दौरान होने वाले धरना प्रर्दशन पर विशेष नजर रखें.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी ने अलग-अलग पुलिस पदवार किये नियुक्त
विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही विधान सभा सत्र के लिए एसपी सिटी सहित अलग-अलग पुलिस पदवार नियुक्त किये गए है.
पुलिस अधीक्षक-01,अपर पुलिस अधीक्षक - 02,पुलिस उपाधीक्षक - 11,प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष - 20,उपनिरीक्षक - 85,महिला उपनिरीक्षक - 10,मुख्य आरक्षी - 10,आरक्षी - 360,महिला आरक्षी- 90,टीयर गैस - 03 पार्टी,पीएसी - 2 कंपनी 1 प्लाटून,फायर सर्विस- 5 यूनिट और कयूआरटी - 02
पढ़ें- पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, दो दिनों में 2 लोगों को उतारा मौत के घाट
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सत्र शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचेगे और विधानसभा के आस-पास के होटल, पानी की टंकी व मोबाइल टावरों की बारीकी से मुआयना करे. विधानसभा के आने-जाने वाले रास्तों पर सतर्क नज़र रखकर ड्यूटी स्थलों पर कडी निगरानी रखी जाए. विधानसभा से पहले रिस्पना पुल व अन्य बैरियर पर नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी हेलमेट व बाडी प्रोटेक्टर के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी किसी जूलूस धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुंचने पायें.
वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा की ड्यूटी के दौरान लापरवाही और आचरण को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजर अन्दाज नहीं किया जायेगा. और अगर किसी पुलिस कर्मी ने लापरवाही बरती गई तो सम्बन्धित कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.