देहरादून: त्योहारों के चलते इनदिनों बाहरी राज्यों में नौकरीपेशा लोग अपने घरों का रुख कर रहे हैं. जिसके चलते सभी स्पेशल ट्रेनें पैक हो चुकी है. हालत है कि इन ट्रेनों में 100 से ज्यादा की वेटिंग चल रही है. ऐसे में देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनों में सीटें अभी से फुल हो गई है.
वहीं, इस बार मुरादाबाद मंडल ने तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, लेकिन इन ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. जबकि, मंडल की ओर से किसी भी ट्रेन में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि हमारे द्वारा मुरादाबाद मंडल को पत्र भेज रखा कि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं और मंडल के आदेश के बाद ही अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया जा सकता है.
पढ़ें- आंगनबाड़ी वर्करों को दिवाली से पहले मिला सैलरी का तोहफा, रेखा आर्य ने किया ट्रांसफर
बता दें कि दिवाली और छठ पूजा पर बाहरी राज्यों से देहरादून में काम करने वाले लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं और देहरादून के लोग जो बाहरी राज्यों में काम करते हैं, वह घर वापसी के लिए रुख करते हैं. ऐसे में देहरादून से चलने वाली उपासना एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस और देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में सीटें अभी से फुल हो गई हैं.
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने शशांक शर्मा ने बताया की त्योहारी सीजन को देखते हुए इस बार किसी भी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाए गए हैं. बल्कि मुरादाबाद मंडल ने तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. हालंकि, देहरादून से संचालित सभी ट्रेनों की वोटिंग 100 से अधिक चल रही है और जो स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है, उनमें भी 100 अधिक वोटिंग चल रही है.