देहरादून: उत्तराखंड में एक सप्ताह के लिए चलाए जा रहे ड्रग्स विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अभियान के दौरान देहरादून पुलिस ने बड़े नशा तस्कर को 425 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी गई है.
बता दें कि, देहरादून पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर धामावाला क्षेत्र से उत्तर प्रदेश बरेली के एक बड़े तस्कर को 425 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: देहरादून में लोन के नाम पर एप के जरिए लाखों की ठगी, आप भी रहें सतर्क
गिरफ्तार तस्कर से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस
पुलिस गिरफ्तार हुए तस्कर से पूछताछ कर उसके उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
उत्तराखंड और हिमाचल तक फैला था रफीक का जाल
हेरोइन की तस्करी करने वाले का नाम रफीक पुत्र वकील है. ये ड्रग तस्कर बरेली के फतेहगंज का रहने वाला है. 27 वर्षीय रफीक बरेली से ड्रग्स लाकर उत्तराखंड व हिमाचल (पौंटा) फैक्ट्री सहित शिक्षण संस्थानों में नौजवानों को सप्लाई करता था.