देहरादून: लॉकडाउन 4.0 में जिला प्रशासन की गाइडलाइन के तहत केंद्र और राज्य कार्यालय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खोल दिये गये हैं. इस दौरान कार्यालय में शासकीय काम ही किया जाएगा. साथ ही कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये आम जनता का कार्यालय में आना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से आम लोगों के लिये कार्यालय के बाहर ड्राप बॉक्स में पत्र के जरिए जरूरी काम कराने की सुविधा दी गयी है. साथ ही ईमेल और फैक्स के जरिए भी आम लोग शिकायत पत्र सम्बंधित विभाग विभाग तक पहुंचा सकते हैं.
पढ़ें: ग्राम प्रधानों के समर्थन में चिलचिलाती धूप में बैठे हरीश रावत, सरकार पर साधा निशाना
देहरादून में सभी दुकानों सहित निजी और सरकारी कार्यालयों को खोलने की भी अनुमति दी गयी है. इस दौरान सरकारी कार्यालय में आम जनता का जाना 31 मई तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी कार्यालय के गेट के बाहर सभी लोगों के लिये एक बॉक्स रख रहे हैं. जिसमें आम लोग अपनी शिकायत के लिये पत्र बॉक्स में डाल सकता हैं. साथ ही लोगों को ईमेल और फैक्स की व्यवस्था भी रहेगी.