विकासनगर: कलसी जूडो मोटर मार्ग पर जमुना पुल के पास एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार कालसी यमुनोत्री मोटर मार्ग पर जमुना (जिलाउटा पुल) पुल के पास एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर कांति की मौत हो गई. सूचना पर कालसी थाना पुलिस उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंची.
पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं
पुलिस ने बताया चालक कांति, निवासी ग्राम धोइरा पोस्ट ऑफिस खादर थाना कालसी का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विकासनगर मोर्चरी में भेज दिया है.