ETV Bharat / state

2023 तक हर घर में पहुंचेगा पानी, साफ-स्वच्छ पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता

दुर्गम क्षेत्रों तक पेयजल की व्यवस्था पर पेयजल मंत्री ने कहा हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक हर घर तक जल पहुंचाया जाये. इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम किया जा रहा है.

author img

By

Published : May 22, 2021, 3:39 PM IST

drinking-water-department-department
कोरोना के बीच पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच आसमान से बरसी आफत ने सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बादल फटने, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि जैसी घटनाओं से कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जून का महीना भी नजदीक है, लिहाजा आने वाले समय में पेयजल संकट को लेकर भी सरकार चिंतित है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से खास बातचीत की.

कोरोना के बीच पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों तक पानी की पहुंच को बनाने के लिए पेयजल विभाग इन दिनों जुटा हुआ है. खास बात यह है कि जून का महीना नजदीक है, दूसरी तरफ बादल फटने की विभिन्न घटनाओं में कई पेयजल लाइनें टूट गई हैं. ऐसे हालात में इन घटनाओं में टूटी लाइनों को बनाने, दुर्गम क्षेत्रों तक पेयजल पहुंचाने और स्वच्छ पानी को लोगों तक पहुंचाने की कोशिशों में पेयजल विभाग लगा हुआ है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें

इसी कड़ी में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने आम लोगों तक साफ पानी पहुंचाने की प्राथमिकता को दोहराया. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल संकट से निपटने और महामारी में लोगों को सुविधाएं पहुंचाने को लेकर अपनी बात रखी.

पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि आने वाले मॉनसून और गर्मी के सीजन को देखते हुए विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें सभी को समय से सभी तैयारियां पूरे करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया मॉनसून से पहले क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने, टैंक्स की साफ-सफाई जैसी जरूरी चीजें पूरी करने के लिए कहा गया है, जिससे लोगों को साफ और स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाये.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

दुर्गम क्षेत्रों तक पेयजल की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक हर घर तक जल पहुंचाया जाये. जिसके लिए जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच आसमान से बरसी आफत ने सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बादल फटने, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि जैसी घटनाओं से कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जून का महीना भी नजदीक है, लिहाजा आने वाले समय में पेयजल संकट को लेकर भी सरकार चिंतित है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से खास बातचीत की.

कोरोना के बीच पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों तक पानी की पहुंच को बनाने के लिए पेयजल विभाग इन दिनों जुटा हुआ है. खास बात यह है कि जून का महीना नजदीक है, दूसरी तरफ बादल फटने की विभिन्न घटनाओं में कई पेयजल लाइनें टूट गई हैं. ऐसे हालात में इन घटनाओं में टूटी लाइनों को बनाने, दुर्गम क्षेत्रों तक पेयजल पहुंचाने और स्वच्छ पानी को लोगों तक पहुंचाने की कोशिशों में पेयजल विभाग लगा हुआ है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें

इसी कड़ी में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने आम लोगों तक साफ पानी पहुंचाने की प्राथमिकता को दोहराया. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल संकट से निपटने और महामारी में लोगों को सुविधाएं पहुंचाने को लेकर अपनी बात रखी.

पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि आने वाले मॉनसून और गर्मी के सीजन को देखते हुए विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें सभी को समय से सभी तैयारियां पूरे करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया मॉनसून से पहले क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने, टैंक्स की साफ-सफाई जैसी जरूरी चीजें पूरी करने के लिए कहा गया है, जिससे लोगों को साफ और स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाये.

पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

दुर्गम क्षेत्रों तक पेयजल की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक हर घर तक जल पहुंचाया जाये. जिसके लिए जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.