देहरादून: राजधानी में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात से हो रही बारिश से गली-मुहल्लों में तबाही जैसा मंजर दिखाई दे रहा है. श्रीदेव सुमन नगर के भाग-2 में बारिश की वजह से नाले की दीवार ढह गई है, जिसके कारण आस-पास के घरों में पानी घुस गया है. इसके कारण घर के भीतर रखे सामानों को काफी नुकसान पहुंचा है.
दरअसल, देहरादून के वॉर्ड नंबर 35 के श्री देव सुमन नगर भाग-2 में जहां देर रात हुई बारिश के कारण नाला उफना गया. इसके कारण नाले की दीवार भरभरा कर ढह गई. नाले के आस-पास रहे लोगों ने घरों की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. वहीं, घरों में रखे सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय निवासी सतपाल सिंह और नवनीत ने बताया कि उनके घरों के भीतर पानी घुसने से घर का सामान खराब हो गया है.
ये भी पढ़ें: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग दूसरे दिन भी बंद, रोकी गई केदारनाथ यात्रा
इसके अलावा नवनीत ने बताया कि उनके घर के भीतर की एक दीवार ढह गई. उधर, जलभराव की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पहुंच गए. नुकसान का आकलन कर भरपाई का आश्वासन दिया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय पार्षद संगीता गुप्ता भी थी.