ETV Bharat / state

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार, आर्थिकी सुधार को मिलेगा बल - इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड

प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए धामी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. वहीं प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सरकार ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार किया है. वहीं सरकार द्वारा बोर्ड का गठन किया जाता है तो उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 7:39 AM IST

उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार

देहरादून: उत्तराखंड की आर्थिकी को रफ्तार देने के लिए इन दिनों राज्य सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी के तहत जहां आर्थिक सलाहकार के रूप में अमेरिकी कंपनी मैकेंजी को हायर किया गया है तो वहीं अब इसके लिए एक नए बोर्ड के गठन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है.दरअसल, सरकार की तरफ से उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के रूप में इसका गठन कर राज्य की आर्थिकी को रफ्तार देने का दावा किया जा रहा है.

राज्य में इन्वेस्टमेंट को बेहतर किया जाएगा: नियोजन विभाग की तरफ से राज्य में उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. सरकार का प्रयास है कि राज्य में इस नए बोर्ड का गठन कर आर्थिकी में तेजी लाई जाए, इस बोर्ड के जरिए राज्य में इन्वेस्टमेंट की रूपरेखा को बेहतर किया जाएगा. साथ ही जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तैयार किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट सत्र के दौरान एक्ट के रूप में सदन में इसे पास करवाने की कोशिश सरकार करेगी. बता दें कि देश के 2 राज्य पहले ही ऐसा ही एक बोर्ड तैयार कर आर्थिक क्षेत्र में कदम बढ़ाने का प्रयास कर चुकी हैं और अब यदि इसका गठन राज्य में होता है तो उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य होगा.
पढ़ें-Rahul Gandhi Statement: करण माहरा बोले- राहुल की लोकप्रियता से बीजेपी बौखलाई

औद्योगिक क्षेत्र में रफ्तार देने की कोशिश: अब तक पंजाब और गुजरात सरकार की तरफ से इसका गठन किया गया. इस बोर्ड के माध्यम से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए विभिन्न कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. इसके जरिए राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को रफ्तार देकर राज्य की आर्थिकी को भी रफ्तार देने की कोशिश की जाएगी. सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षीसुंदरम कहते हैं कि इस बोर्ड के जरिए तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा बोर्ड कुछ भी आर्थिक रूप से इतना मजबूत हो सकेगा कि राज्य के विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर को खुद से बेहतर कर सकें.

उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार

देहरादून: उत्तराखंड की आर्थिकी को रफ्तार देने के लिए इन दिनों राज्य सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी के तहत जहां आर्थिक सलाहकार के रूप में अमेरिकी कंपनी मैकेंजी को हायर किया गया है तो वहीं अब इसके लिए एक नए बोर्ड के गठन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है.दरअसल, सरकार की तरफ से उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के रूप में इसका गठन कर राज्य की आर्थिकी को रफ्तार देने का दावा किया जा रहा है.

राज्य में इन्वेस्टमेंट को बेहतर किया जाएगा: नियोजन विभाग की तरफ से राज्य में उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. सरकार का प्रयास है कि राज्य में इस नए बोर्ड का गठन कर आर्थिकी में तेजी लाई जाए, इस बोर्ड के जरिए राज्य में इन्वेस्टमेंट की रूपरेखा को बेहतर किया जाएगा. साथ ही जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तैयार किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट सत्र के दौरान एक्ट के रूप में सदन में इसे पास करवाने की कोशिश सरकार करेगी. बता दें कि देश के 2 राज्य पहले ही ऐसा ही एक बोर्ड तैयार कर आर्थिक क्षेत्र में कदम बढ़ाने का प्रयास कर चुकी हैं और अब यदि इसका गठन राज्य में होता है तो उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य होगा.
पढ़ें-Rahul Gandhi Statement: करण माहरा बोले- राहुल की लोकप्रियता से बीजेपी बौखलाई

औद्योगिक क्षेत्र में रफ्तार देने की कोशिश: अब तक पंजाब और गुजरात सरकार की तरफ से इसका गठन किया गया. इस बोर्ड के माध्यम से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए विभिन्न कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. इसके जरिए राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को रफ्तार देकर राज्य की आर्थिकी को भी रफ्तार देने की कोशिश की जाएगी. सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षीसुंदरम कहते हैं कि इस बोर्ड के जरिए तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा बोर्ड कुछ भी आर्थिक रूप से इतना मजबूत हो सकेगा कि राज्य के विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर को खुद से बेहतर कर सकें.

Last Updated : Mar 12, 2023, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.