देहरादून: कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर तबादले आदेश जारी किए गए हैं. जिसमें राजधानी देहरादून के सीएमओ पद पर भी नई तैनाती की गई है. डॉ. बीसी रमोला को देहरादून के नये सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि गांधी और कोरोनेशन अस्पताल में भी सीएमएस पद पर बदलाव किया गया है.
उत्तराखंड में भले ही अपर मुख्य सचिव ने तबादलों के लिहाज से जीरो सेशन कर दिया हो मगर इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर डॉक्टर्स के तबादले किए हैं. इसमें डॉ. मीनाक्षी जोशी को राजधानी देहरादून के सीएमओ पद से हटाया गया है. ये जिम्मेदारी अब डॉ बीसी रमोला को दी गई है.
पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों से 'बैकफुट' पर सरकार, ऑड-ईवन पर लगाई रोक
डॉ. बीसी रमोला अब तक कोरोनेशन और गांधी अस्पताल के सीएमएस का पदभार संभाल रहे थे. नई जिम्मेदारी मिलने बाद उनके रिक्त सीएमएस पद पर डॉक्टर भागीरथी जंगपांगी को तैनाती दी गयी है. जबकि सीएमओ रही मीनाक्षी जोशी को अब महानिदेशालय में प्रभारी निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. उधर निदेशालय में मौजूद डॉ. मनु जैन को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है.