ETV Bharat / state

बैंक की नौकरी छोड़ पेंटिंग करने लगीं मंजू, आज दुनियाभर में हो रहा नाम - Painting

बैकिंग सेक्टर की नौकरी छोड़ पेंटिंग को ही अपना करियर बना चुकीं दून की मंजू श्रीवत्स युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन रही हैं. मंजू अपने मनपसंद शौक को अपना कैरियर बनाकर दुनियाभर में नाम कमा रही हैं.

doons-daughter-leaving-the-banking-sector-and-exhibiting-paintings-in-india-and-abroad.
मंजू श्रीवत्स.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 6:05 PM IST

देहरादून: अपने स्कूल के दिनों में हम सभी ने हाथों में पेंटिंग ब्रश उठाकर पेंटिंग की है, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस पेंटिंग को ही अपना करियर चुन लेते हैं. कुछ ऐसी ही दास्तान हैं, बैंकिंग सेक्टर की नौकरी छोड़ पेंटिंग को अपना करियर बनाने वाली मंजू श्रीवत्स की. जिससे उनके नाम के साथ आय भी बढ़ रही है.

doons-daughter-leaving-the-banking-sector-and-exhibiting-paintings-in-india-and-abroad.
मंजू श्रीवत्स द्वारा बनाी गई पेंटिंग.

बता दें कि बीते कुछ सालों से देहरादून की रहने वाली मंजू श्रीवत्स बैंकिंग में अपना सुनहरा करियर छोड़ पेंटिंग को ही अपना करियर बना चुकी हैं. इन दिनों राजधानी देहरादून के राजपुर रोड में मंजू द्वारा बनाई गई लगभग 95 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है. यह सभी पेंटिंग्स अलग-अलग प्रजातियों के फूलों की हैं. इन पेंटिंग्स की कीमत 4000 रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक की है.

आज मंजू का दुनियाभर में हो रहा नाम.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पेंटिंग आर्टिस्ट मंजू श्रीवत्स ने अपने पेंटिंग के शौक से जुड़ी कई बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि वे कई सालों से बैकिंग सेक्टर में नौकरी कर रही थीं, लेकिन अचानक ही उन्होंने पेंटिंग को अपना करियर बनाने की सोची. वर्तमान में वे देश के साथ ही विदेश में भी अपने द्वारा बनाई गई फूलों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगा चुकी हैं.

मंजू बताती हैं कि उन्हें फूलों की पेंटिंग बनाने का शुरू से ही शौक रहा है. उनका मानना है कि रंग-बिरंगे फूलों को देखने भर से ही हमारे दिल और दिमाग को एक अलग ही सुकून का एहसास होता है.

ये भी पढ़े: अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै 10 खबर, एक नजर मां

देहरादून की रहने वाली मंजू श्रीवत्स हमारी युवा पीढ़ी के लिए भली-भांति यह उदाहरण पेश करती हैं कि जब आपका मनपसंद शौक आपका कैरियर बन जाए, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

देहरादून: अपने स्कूल के दिनों में हम सभी ने हाथों में पेंटिंग ब्रश उठाकर पेंटिंग की है, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस पेंटिंग को ही अपना करियर चुन लेते हैं. कुछ ऐसी ही दास्तान हैं, बैंकिंग सेक्टर की नौकरी छोड़ पेंटिंग को अपना करियर बनाने वाली मंजू श्रीवत्स की. जिससे उनके नाम के साथ आय भी बढ़ रही है.

doons-daughter-leaving-the-banking-sector-and-exhibiting-paintings-in-india-and-abroad.
मंजू श्रीवत्स द्वारा बनाी गई पेंटिंग.

बता दें कि बीते कुछ सालों से देहरादून की रहने वाली मंजू श्रीवत्स बैंकिंग में अपना सुनहरा करियर छोड़ पेंटिंग को ही अपना करियर बना चुकी हैं. इन दिनों राजधानी देहरादून के राजपुर रोड में मंजू द्वारा बनाई गई लगभग 95 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है. यह सभी पेंटिंग्स अलग-अलग प्रजातियों के फूलों की हैं. इन पेंटिंग्स की कीमत 4000 रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक की है.

आज मंजू का दुनियाभर में हो रहा नाम.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पेंटिंग आर्टिस्ट मंजू श्रीवत्स ने अपने पेंटिंग के शौक से जुड़ी कई बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि वे कई सालों से बैकिंग सेक्टर में नौकरी कर रही थीं, लेकिन अचानक ही उन्होंने पेंटिंग को अपना करियर बनाने की सोची. वर्तमान में वे देश के साथ ही विदेश में भी अपने द्वारा बनाई गई फूलों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगा चुकी हैं.

मंजू बताती हैं कि उन्हें फूलों की पेंटिंग बनाने का शुरू से ही शौक रहा है. उनका मानना है कि रंग-बिरंगे फूलों को देखने भर से ही हमारे दिल और दिमाग को एक अलग ही सुकून का एहसास होता है.

ये भी पढ़े: अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै 10 खबर, एक नजर मां

देहरादून की रहने वाली मंजू श्रीवत्स हमारी युवा पीढ़ी के लिए भली-भांति यह उदाहरण पेश करती हैं कि जब आपका मनपसंद शौक आपका कैरियर बन जाए, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

Intro:Special Story

File send from FTP

FTP Folder- uk_deh_03_flower_painting_vis_byte_7201636


देहरादून- अपने स्कूल के दिनों में हम सभी ने हाथों में पेंटिंग ब्रश उठाकर पेंटिंग की है । लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस पेंटिंग को ही अपना करियर चुन लेते हैं । कुछ ऐसी ही दास्तान हैं बैंकिंग सेक्टर की नौकरी छोड़ पेंटिंग को अपना करियर बनाने वाली मंजू श्रीवत्स की ।

बता दे कि बीते कुछ सालों से देहरादून की रहने वाली मंजू श्रीवत्स बैंकिंग में अपना सुनहरा करियर छोड़ पेंटिंग को ही अपना करियर बना चुकि हैं । इन दिनों राजधानी देहरादून के राजपुर रोड में मंजू द्वारा बनाई गई लगभग 95 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह सभी पेंटिंग्स अलग-अलग प्रजातियों के फूलों की हैं। जिन्हें आप खरीद भी सकते हैं । यह पेंटिंग्स 4000 रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक की हैं ।




Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में पेंटिंग आर्टिस्ट मंजू श्रीवत्स ने अपने पेंटिंग के शौक से जुड़ी कई बातें साझा की । उन्होंने बताया कि वह कई सालों से बैकिंग सेक्टर में नौकरी कर रही थी । लेकिन अचानक ही उन्होंने पेंटिंग को अपना करियर बनाने की सोची । वर्तमान में वह देश के साथ ही विदेश में भी अपने द्वारा बनाई गई फूलों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगा चुकी है।

मंजू बताती हैं कि उन्हें फूलों की पेंटिंग बनाने का शुरू से ही शौक रहा हैं । क्योंकि उनका मानना है कि रंग बिरंगे फूलों को देखने भर से ही हमारे दिल और दिमाग को एक अलग ही सुकून का ऐहसास होता है ।

बरहाल देहरादून की रहने वाली मंजू श्रीवत्स हमारी युवा पीढ़ी के लिए भली-भांति यह उदाहरण पेश करते हैं कि जब आपका मनपसंद शौक आपका कैरियर बन जाए ,तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।




Conclusion:
Last Updated : Nov 30, 2019, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.