ETV Bharat / state

कोरोना: दून व्यापार मंडल ने सरकार से 10 दिनों के लिए की लॉकडाउन की अपील

व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मेसोन ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान समय में कोरोना के केस आ रहे हैं. उसको देखते हुए कम से कम जनहित के मद्देनजर 10 दिन का बंद होना आवश्यक होता जा रहा है.

doon
कोरोना के कहर
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. जिसको लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल ने चिंता जताई है. शनिवार शाम देहरादून के सभी व्यापारिक संगठनों ने एक साथ बैठक कर कोरोना के रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन से अगले 10 दिनों तक जनहित के मद्देनजर लॉकडाउन पर विचार करने की अपील की है. हालांकि, इस मामले में आगामी सोमवार को दून उद्योग व्यापार मंडल जिलाधिकारी सहित एसएसपी और मेयर से मुलाकात करेगा. साथ ही इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपेगा.

व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से देहरादून सहित पूरे प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की तादात में कोरोना के मामले आ रहे हैं. जिससे आगामी दिनों में प्रदेश के लिए खतरा बन सकता है. ऐसे में शासन-प्रशासन को बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर एक बार फिर सैनिटाइजर करने का अभियान तेजी से करना होगा. इतना ही नहीं बाजारों को पूर्व की भांति कुछ दिन के लिए एक समय निर्धारित कर खोलने और बंद करने का नियम सख्ती से लागू करना चाहिए.

पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'

दून व्यापार मंडल के पदाधिकारी सिद्धार्थ उमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों में जिस तरह से महामारी आतंक रूप ले रही है. उसके चलते बाजारों में कारोबार भी फीका पड़ा हुआ है. इसी के दृष्टिगत शासन-प्रशासन को कुछ दिनों के लिए महामारी से निपटने के तमाम उपाय को धरातल पर तेजी से लाना होगा. ताकि आने वाले त्योहारों के सीजन में बाजार में महामारी विकराल रूप न ले सके.

पढ़ें: फुटबॉल कोच इदरीश 'बाबा' का निधन, राजकीय चिकित्सालय में ली अंतिम सांस

व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मेसोन ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान समय में कोरोना के केस आ रहे हैं. उसको देखते हुए कम से कम जनहित के मद्देनजर 10 दिन का बंद होना आवश्यक होता जा रहा है. अभी ऑफ सीजन में अगर बंद की कार्रवाई हो जाती है तो आने वाले त्योहार के सीजन कुछ राहत वाली खबर मिल सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. जिसको लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल ने चिंता जताई है. शनिवार शाम देहरादून के सभी व्यापारिक संगठनों ने एक साथ बैठक कर कोरोना के रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन से अगले 10 दिनों तक जनहित के मद्देनजर लॉकडाउन पर विचार करने की अपील की है. हालांकि, इस मामले में आगामी सोमवार को दून उद्योग व्यापार मंडल जिलाधिकारी सहित एसएसपी और मेयर से मुलाकात करेगा. साथ ही इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपेगा.

व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से देहरादून सहित पूरे प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की तादात में कोरोना के मामले आ रहे हैं. जिससे आगामी दिनों में प्रदेश के लिए खतरा बन सकता है. ऐसे में शासन-प्रशासन को बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर एक बार फिर सैनिटाइजर करने का अभियान तेजी से करना होगा. इतना ही नहीं बाजारों को पूर्व की भांति कुछ दिन के लिए एक समय निर्धारित कर खोलने और बंद करने का नियम सख्ती से लागू करना चाहिए.

पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'

दून व्यापार मंडल के पदाधिकारी सिद्धार्थ उमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों में जिस तरह से महामारी आतंक रूप ले रही है. उसके चलते बाजारों में कारोबार भी फीका पड़ा हुआ है. इसी के दृष्टिगत शासन-प्रशासन को कुछ दिनों के लिए महामारी से निपटने के तमाम उपाय को धरातल पर तेजी से लाना होगा. ताकि आने वाले त्योहारों के सीजन में बाजार में महामारी विकराल रूप न ले सके.

पढ़ें: फुटबॉल कोच इदरीश 'बाबा' का निधन, राजकीय चिकित्सालय में ली अंतिम सांस

व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मेसोन ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान समय में कोरोना के केस आ रहे हैं. उसको देखते हुए कम से कम जनहित के मद्देनजर 10 दिन का बंद होना आवश्यक होता जा रहा है. अभी ऑफ सीजन में अगर बंद की कार्रवाई हो जाती है तो आने वाले त्योहार के सीजन कुछ राहत वाली खबर मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.