देहरादून: कोरोना संकटकाल में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दून स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जुड़े विकास कार्यों ने अब तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है. इसी के तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ईटी गवर्नमेंट ग्लोबल स्मार्ट सिटीज फोरम 2020 के अंतर्गत 3 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान आगामी 28 नवंबर को ऑनलाइन सेरेमनी के माध्यम से स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून को दिया जाएगा.
इन तीन श्रेणियों में दून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को किया गया सम्मानित-
- बेस्ट स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन एण्ड मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑफ द इयर (इलैक्ट्रिक बस प्रोजेक्ट).
- बेस्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर शिप इनिशेटिव ऑफ द इयर (स्काडा प्रोजेक्ट में)
- इंडिया बेस्ट स्मार्ट सिटी.
बता दें कि बेस्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर शिप इनिशेटिव ऑफ द इयर के अन्तर्गत स्काडा परियोजना का प्रपोजल समिट किया गया था. जिसके तहत 66.678 करोड़ की लागत से 30 इलैक्ट्रिक बसें जीसीसी मोड पर चलायी जाएगी. वहीं, अगले सप्ताह तक एक प्रटो बस देहरादून आ जाएगी.
पढ़ें- एकादशी से होगा पांडव नृत्य, मंदाकिनी-अलकनंदा तट पर गंगा स्नान करेंगे देव निशान
इसके अलावा इंडिया बेस्ट स्मार्ट सिटी श्रेणी के अन्तर्गत देहरदून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यों का एक प्रपोजल समिट किया गया था. इसके अन्तर्गत डीआईसीसीसी, पेयजल स्काडा, इलेक्ट्रिक बस, चाइल्ड फ्रेन्डली मोबिलिटी (CITIIS) सिटी सर्विलेन्स देहरादून कोविड ट्रेकर, ई-हेल्थ आदि परियोजनाएं शामिल थी.
वहीं, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की ओर से देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को सहयोग प्रदान किया जा रहा है. वहीं, जिस तरह देहरादून स्मार्ट सिटी अपने कार्यों के आधार पर कई प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करके पुरस्कार अर्जित कर रही है, इससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की टीम का मनोबल बढ़ता है.