देहरादून: राजधानी देहरादून में सोमवार को बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. देहरादून और पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण रिस्पना नदी उफान पर आ गई है, जिस वजह से दून शहर में कई जगहों पर भू-कटाव भी हुआ. डालनवाला की सूरज बस्ती में एक मकान का पिछला हिस्सा भी नदी में समा गया. वहीं, बिंदाल पुल के पास दून स्कूल की दीवार भी गिर गई है. गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण राजधानी देहरादून में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. डालनवाला में जहां कई घरों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं दून स्कूल की गिरी दीवार भी गिर गईथी, जिसके कारण बिंदाल पुल के आसपास काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा. वहीं, मोहिनी रोड पुल के पास जमीन कटने से पुश्ता गिरने की कगार में आ गया.
पढ़ें- उफनते नाले में 'तिनके' की तरह बहने लगा बाइक सवार, देखें VIDEO
ऐसे ही कुछ हालात दीपनगर में रेलवे पुल के आसपास भी देखने को मिले. यहां रेलवे पुल के नीचे का पुश्ता टूटने से कई घरों में नदी का पानी घुस गया था. कंडोली में पुश्ता टूटने से सड़क कट गई. एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड इलाके में भी एक घर की दीवार गिर गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 10 और 11 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.