देहरादून: राजधानी देहरादून की पुलिस स्मार्ट होती जा रही है. सुजुकी कंपनी ने गश्ती के लिए दून पुलिस को 10 मोटर साइकिल दी है. इस मोटर साइकिलों से पुलिस को गश्ती में आसानी होगी. मोटर साइकिलों को पुलिस की सुविधा के अनुसार ही तैयार किया गया है.
अक्सर देखने में आता है कि अधिकांश बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ये बादमाश उच्च तकनीकी के मोटर साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित होती है. लेकिन पुलिस की अब ये परेशान दूर हो गई है. क्योंकि पुलिस को 10 नई खास मोटर साइकिल मिली है, जिसका इस्तेमाल पुलिस गश्ती में करेगी.
पढ़ें- दबंग ने युवती से की छेड़छाड़, मां को भी दी जान से मारने की धमकी
इस बारे में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि इन मोटर साइकिलों से उनकी पुलिसिंग और बेहतर होगी. इन मोटर साइकिलों के माध्यम से अपराधियों पर आसानी से नकेल कसी जा सकेगी.
डीआईजी जोशी के मुताबिक ये मोटर साइकिल काफी अच्छी है. इन मोटर साइकिलों का माइलेज काफी अच्छा है, जिन्हें हाइवे के हिसाब से डिजाइन किया गया है.