ETV Bharat / state

बकरीद पर रूट डायवर्ट, राजधानी में ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकले - Route plan of Doon Police regarding Bakrid

बकरीद की नमाज को लेकर राजधानी देहरादून में रूट डाइवर्ट किया गया है. साथ ही देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Doon police diverted due to Bakrid prayers
बकरीद की नमाज को लेकर दून पुलिस ने रूट किया डाइवर्ट
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:39 PM IST

देहरादून: बकरीद को लेकर पूरे जिले सुरक्षा के मद्देनजर एलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा को देखत हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. रविवार को बकरीद की नमाज को अदा की जाएगी. जिसके लिए शहर में बड़े वाहनों रोक दिया जाएगा. साथ शहर के अंदर की मस्जिद के सभी रास्तों को डायवर्ट कर दिया जायेगा. पुलिस ने सुबह 7 बजे से नमाज समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है.

बिंदाल ईदगाह: घंण्टाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा. दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैंट और बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. वाहन राजपुर रोड, न्यू कैंट रोड से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेंगे. किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट कौलागढ़ होते हुऐ दिलाराम और बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

सुभाषनगर क्लेमेटाउन ईदगाह: सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जहां से यातायात जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा. आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेनटाउन होते हुए वाया सुभाषनगर से दिल्ली और सहारनपुर की ओर भेजा जाएगा.

पढ़ें- अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात

सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स और आरटीओ चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जाएंगे. रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन (ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया रविवार को भी ईदगाह के मौके पर शहर की मुख्य दो ईदगाह पर सुबह नमाज के समय रूट डाइवर्ट किया गया है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

देहरादून: बकरीद को लेकर पूरे जिले सुरक्षा के मद्देनजर एलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा को देखत हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. रविवार को बकरीद की नमाज को अदा की जाएगी. जिसके लिए शहर में बड़े वाहनों रोक दिया जाएगा. साथ शहर के अंदर की मस्जिद के सभी रास्तों को डायवर्ट कर दिया जायेगा. पुलिस ने सुबह 7 बजे से नमाज समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है.

बिंदाल ईदगाह: घंण्टाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा. दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैंट और बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. वाहन राजपुर रोड, न्यू कैंट रोड से होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेंगे. किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट कौलागढ़ होते हुऐ दिलाराम और बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

सुभाषनगर क्लेमेटाउन ईदगाह: सहारनपुर और दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जहां से यातायात जीएमएस रोड शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा. आईएसबीटी से सहारनपुर और दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेनटाउन होते हुए वाया सुभाषनगर से दिल्ली और सहारनपुर की ओर भेजा जाएगा.

पढ़ें- अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात

सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स और आरटीओ चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जाएंगे. रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन (ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया रविवार को भी ईदगाह के मौके पर शहर की मुख्य दो ईदगाह पर सुबह नमाज के समय रूट डाइवर्ट किया गया है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.