देहरादून: शहर में गैंगस्टर कार्रवाई के तहत फरार चल रहे दो अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कानूनी कार्रवाई की. देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई के तहत कई मामलों में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले हिस्ट्रीशीटर रौनक अली और मोहम्मद मुकर्रम नाम के दो ईनामी अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है.
ऐसा करते हुए पुलिस ने इनके घर के खिड़की, दरवाजे और चौखट तक को जब्त कर लिया. दोनों ही आरोपी के निवासी स्थान कन्हैया विहार स्थित मकानों की कुर्की में घरों के समान सहित दीवारों में लगे हुए सामान को भी निकाल कर थाने में जमा करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सीएए के समर्थन में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद, विपक्ष की हुई किरकिरी
जानकारी के अनुसार कुर्की कार्रवाई में आरोपी रौनक अली और मुकर्रम पर आरोप है कि, इनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शहर में जमीन और प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतें और अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों के साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने दोनों ही अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए घर की कुर्की करने के साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.