ETV Bharat / state

दून नगर निगम ने शुरू किया अभियान, शहर से हटाये जा रहे पोस्टर बैनर - देहरादून हिंदी समाचार

नगर निगम की ओर से सरकारी और निजी संपत्तियों पर लगे होर्डिंग्स और बैनर को हटाने का अभियान शुरू हो गया है. नगर आयुक्त का कहना है कि किसी के भी साथ कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी. सब के साथ समान व्यवहार किया जाएगा.

Dehradun
शहर से हटाए जा रहे पोस्टर और बैनर
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:49 AM IST

देहरादून: नगर निगम की ओर से शहर में गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी शुरू गई है. जिन राजनैतिक दलों के महानगर अध्यक्ष बिना अनुमति के शहर के चौक चौराहों और सरकारी व निजी संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगवाए हैं, उन्हें नगर निगम की ओर से शनिवार को नोटिस जारी किया. साथ ही उन्हें बिना अनुमति के लगाए गए बैनर और पोस्टर हटाने के लिए 12 घंटे की मोहलत दी गई थी. हालांकि, अगले दिन रविवार होने के कारण सभी राजनैतिक पार्टियों के पास नोटिस नहीं पहुंच सका. ऐसे में अब नगर निगम ने खुद ही पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू कर दिया है.

शहर से हटाए जा रहे पोस्टर और बैनर.

दरअसल, नगर निगम की ओर से शहर के कई हिस्सों से होर्डिंग्स और पोस्टर, बैनर हटाने के काम किया जा रहा है. अगर कोई भी राजनैतिक दल या पीआर कंपनी 12 घंटे के अंदर अपने होर्डिंग्स नहीं हटाती है, तो उस पर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. साथ ही अगर राजनैतिक पार्टी की ओर से कोई भी कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र में होता है, तो कार्यक्रम करवाने से पहले उन्हें निगम से अनुमति लेनी होगी और कार्यक्रम खत्म होने 12 घंटे के भीतर सभी प्रचार सामाग्री को हटाना होगा.

ये भी पढ़ें: किसान गए आंदोलन में तो महिलाओं और बच्चों ने संभाला खेती का काम

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि यह ऑर्डर शनिवार शाम को जारी किया गया था. अगले दिन रविवार होने की वजह से सभी पार्टियों के महानगर अध्यक्षों के पास नोटिस नहीं पहुंच पाया. हालांकि, सभी को पहले भी सूचित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि निगम की टीम लगातार राजपुर और चकराता रोड पर लगे पोल्स पर से होर्डिंग्स और बैनर हटाना शुरू कर दिया है. पोस्टर और बैनर हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में किसी के साथ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी.

देहरादून: नगर निगम की ओर से शहर में गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी शुरू गई है. जिन राजनैतिक दलों के महानगर अध्यक्ष बिना अनुमति के शहर के चौक चौराहों और सरकारी व निजी संपत्तियों पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगवाए हैं, उन्हें नगर निगम की ओर से शनिवार को नोटिस जारी किया. साथ ही उन्हें बिना अनुमति के लगाए गए बैनर और पोस्टर हटाने के लिए 12 घंटे की मोहलत दी गई थी. हालांकि, अगले दिन रविवार होने के कारण सभी राजनैतिक पार्टियों के पास नोटिस नहीं पहुंच सका. ऐसे में अब नगर निगम ने खुद ही पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू कर दिया है.

शहर से हटाए जा रहे पोस्टर और बैनर.

दरअसल, नगर निगम की ओर से शहर के कई हिस्सों से होर्डिंग्स और पोस्टर, बैनर हटाने के काम किया जा रहा है. अगर कोई भी राजनैतिक दल या पीआर कंपनी 12 घंटे के अंदर अपने होर्डिंग्स नहीं हटाती है, तो उस पर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. साथ ही अगर राजनैतिक पार्टी की ओर से कोई भी कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र में होता है, तो कार्यक्रम करवाने से पहले उन्हें निगम से अनुमति लेनी होगी और कार्यक्रम खत्म होने 12 घंटे के भीतर सभी प्रचार सामाग्री को हटाना होगा.

ये भी पढ़ें: किसान गए आंदोलन में तो महिलाओं और बच्चों ने संभाला खेती का काम

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि यह ऑर्डर शनिवार शाम को जारी किया गया था. अगले दिन रविवार होने की वजह से सभी पार्टियों के महानगर अध्यक्षों के पास नोटिस नहीं पहुंच पाया. हालांकि, सभी को पहले भी सूचित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि निगम की टीम लगातार राजपुर और चकराता रोड पर लगे पोल्स पर से होर्डिंग्स और बैनर हटाना शुरू कर दिया है. पोस्टर और बैनर हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में किसी के साथ कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.