देहरादून: कोरोना वायरस के चलते दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सतर्कता बरती जा रही है. दून अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध भर्ती मरीजों का इलाज करने वाला स्टाफ सहित नर्सेज को अपने घर जाने की अनुमति नहीं है.
जिला प्रशासन द्वारा स्टाफ के होटल में रहने की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन का मानना है की कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का इलाज करने वाली नर्सेस और अन्य स्टाफ मरीजों की चपेट में न आ जाए, जिसका असर इनके परिवार पर न पड़े. इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
पढ़ें: चमोली की देवकी ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की जिंदगी भर की कमाई, राष्ट्रपति ने भी की तारीफ
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारंटाइन में कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं है. जो भी कोरोना मरीज है उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. उन्होंने कहा कि जो भी नर्सेस ऐसे लोगों के संपर्क में जाएंगी वह n95 मास्क पहनेंगी और पीपीई किट भी लगाएंगी. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति दून मेडिकल कॉलेज में काम कर रहा है, वह काम करते रहेंगे. डॉक्टरों, नर्सेस और अन्य स्टाफ के लिए होटल का अधिग्रहण किया गया है. वह होटल में ही रहेंगे.