देहरादून: कोरोना काल के दौरान दून अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर्स की भूमिका निभाने वाले 166 पीआरडी कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. जिसका नोटिस भी जारी कर दिया है. अपनी दोबारा बहाली की मांग को लेकर पीआरडी कर्मियों ने दून हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया.
दून हॉस्पिटल ने 166 पीआरडी कर्मियों की सेवा समाप्ति का जो नोटिस जारी किया है, उसमें लिखा गया है कि- कोविड-19 संक्रमण की व्यापकता के प्रसार को रोकने के लिए तैनात किए गए पीआरडी कर्मियों की कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद और वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने के कारण आगामी 28 फरवरी के बाद सेवाएं समाप्त की जाती हैं.
पढ़ें- डोईवाला टोल टैक्स को लेकर हंगामा, सिटी बस और टैक्सियों के पहिए जाम
बता दें कि इन पीआरडी कर्मियों को दून अस्पताल में 11 महीने पहले कोविड ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया था. अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर दून हॉस्पिटल प्रबंधन ने उन्हें सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है. इन कर्मियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं. दून हॉस्पिटल में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांग की है कि अनुबंध बढ़ाते हुए दोबारा बहाल किया जाए.