डोइवाला/हरिद्वार/ऋषिकेशः जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों और जवानों पर पत्थरबाजी की घटना के बाद एक बार फिर धारा 370 के दुरुपयोग की बातें उठने लगी हैं. डोइवाला के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की गई. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
पुलवामा हमले के खिलाफ डोइवाला में सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में तहसील कार्यालय पहुंचकर SDM के माध्यम के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा की कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 का जमकर दुरुपयोग हो रहा है.
वहां के नौजवान सेना पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. इसलिए अब समय आ गया है कि धारा 370 को हटाकर देश में एक कानून लागू किया जाए. ग्रामीणों ने इस दौरान वीर जवानों की शहादत पर अमर रहे के नारे भी लगाए.
बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CISF के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है, लेकिन अब इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 हटाने की बात भी जोर पकड़ने लगी है. अनेक संगठन इस संबंध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
धारा 370 हटाने सरकार लाए विशेष सत्र
जम्मू कश्मीर से जल्द से जल्द धारा 370 हटाने की मांग करते हुए जूना अखाड़ा के थानापति त्रिकालदर्शी महंत शिवम पूरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए धारा 370 को जम्मू कश्मीर से तुरंत हटाना बहुत जरूरी है.
वहीं आनंद भैरव मंदिर के पुजारी भास्कर पुरी ने कहा कि जैसे केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया था वैसे ही सरकार को जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद के खिलाफ स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए. जिससे वहां से आतंकवाद की समस्या जड़ से खत्म हो सके.
यूकेडी ने पुलवामा शहीदों की आत्मा शांति के लिए किया हवन, धारा 370 हटाने की मांग
वहीं ऋषिकेश में भी उत्तराखंड क्रांति दल ने त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन कर जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया. साथ ही सरकार से आतंकवादियों का सफाया कर सेना के जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात कही है.
उत्तराखंड क्रांति दल ने त्रिवेणी घाट पर कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवानों की आत्मा शांति के लिए हवन कर एक दिवसीय उपवास रखा. साथ ही सभी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया जाए, जिससे आतंकवाद का सफाया किया जा सके.