ETV Bharat / state

रेव पार्टियों से अशांत हो रही डोईवाला की वादियां, बिगड़ रहा माहौल, ग्रमीणों ने बोला हल्ला - Rave Party at Van Sthali Cafe

डोईवाला की शांत वादियों में भी इन दिनों रेव पार्टियां हो रही हैं. बाहरी राज्यों से पहुंचे पर्यटक यहां रात भर नशे में डीजे की धुन पर जमकर मौज मस्ती करते हैं. जिससे डोईवाला की शांत वादियों का माहौल खराब हो रहा है. अब ग्रामीणों ने इसे लेकर हल्ला बोला है.

doiwala rave party latest news
रेव पार्टियों से अशांत हो रही डोईवाला की वादियां
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 3:21 PM IST

डोईवाला: थानों क्षेत्र की शांत वादियों को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. बीते कुछ समय से शरारती तत्व थानों क्षेत्र में पूरी रात रेव पार्टियां कर रहे हैं. जिससे यहां की शांत वादियों में नशे का जहर घुल रहा है. इसके साथ ही इस तरह की हरकतों से थानों का माहौल भी खराब हो रहा है.

कोटिमयचक पंचायत में स्थित वन स्थली कैफे व होम स्टे में रात भर रेव पार्टियां चल रही है. यहां बाहर से आये पर्यटक रात भर नशे में डीजे की धुन पर नाचते हुए जमकर हंगामा करते हैं. जिसके कारण ग्राणीमों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने नशे में धुत कुछ बाहरी तत्वों ने जमकर हंगामा करने का आरोप लगाया है.
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि उनके गांव में भी बड़े शहरों की तरह रात भर रेव पार्टियां देखने को मिलेंगी. ग्रामीणों ने कहा इससे गांव के सीधे साधे लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही गांव और क्षेत्र का माहौल भी इससे खराब हो रहा है.

पढ़ें- Gaurikund Incident: आखिर कौन है गौरीकुंड हादसे का जिम्मेदार? प्रशासन की बात मानते तो बच जाते!

गांव की प्रधान रेखा बहुगुणा ने आरोप लगाया ना तो होम स्टे मालिक के पास कोई वैध लाइसेंस है. ना ही कोई इसके लिए कोई भी परमिशन ली गई है. यहां जंगलों के बीच बेधड़क तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है जो वन अधिनियम के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा बाहरी राज्यों से आकर नशा करने के बाद पूरी रात हंगामा करने से ग्रामीण खासे नाराज है. उन्होंने कहा इस तरह से माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने इस तरह के होम स्टे और रिसॉर्ट को बंद करने की मांग की है. ग्राम प्रधान ने बताया होम स्टे और रिसॉर्ट से ब्रांडेड शराब की बोतलें, नशे से भरी सिगरेट भी बरामद की गई हैं.

पढ़ें- पल भर में दफ्न हुई 20 जिंदगियां, संभलने का तक नहीं मिला मौका, बेहद खतरनाक था गौरीकुंड हादसा

वहीं, इस बारे में होम स्टे के केयर टेकर एमएस राणा से भी बात की गई. उन्होंने होम स्टे में रेव पार्टी से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा होम स्टे में छोटी पार्टियां आयोजित होती है. जिसके लिए उनके परमिशन है. इस पूरे मामले में रानीपोखरी चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने कहा सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया. जिसके बाद पार्टी को रुकवा दिया गया. इसके बाद भी फिर से पार्टी संचालित करने की सूचना उन्हें मिली. दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची तो आयोजक व पार्टी में मौजूद लोग मौके से भाग गये. उन्होंने कहा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- Gaurikund Accident: 5 दिन बाद भी गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों का नहीं चला पता, जारी है सर्च अभियान

जंगलों के बीच बेधड़क तेज आवाज में डीजे बजाने और पार्टियां करने पर रेंज अधिकारी एनएल डोभाल कहा होम स्टे पर टीम भेजी गई है. उन्होंने बताया होम स्टे को पार्टी की परमिशन व नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा इस पर चालान की कार्यवाही होगी.

डोईवाला: थानों क्षेत्र की शांत वादियों को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. बीते कुछ समय से शरारती तत्व थानों क्षेत्र में पूरी रात रेव पार्टियां कर रहे हैं. जिससे यहां की शांत वादियों में नशे का जहर घुल रहा है. इसके साथ ही इस तरह की हरकतों से थानों का माहौल भी खराब हो रहा है.

कोटिमयचक पंचायत में स्थित वन स्थली कैफे व होम स्टे में रात भर रेव पार्टियां चल रही है. यहां बाहर से आये पर्यटक रात भर नशे में डीजे की धुन पर नाचते हुए जमकर हंगामा करते हैं. जिसके कारण ग्राणीमों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने नशे में धुत कुछ बाहरी तत्वों ने जमकर हंगामा करने का आरोप लगाया है.
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि उनके गांव में भी बड़े शहरों की तरह रात भर रेव पार्टियां देखने को मिलेंगी. ग्रामीणों ने कहा इससे गांव के सीधे साधे लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही गांव और क्षेत्र का माहौल भी इससे खराब हो रहा है.

पढ़ें- Gaurikund Incident: आखिर कौन है गौरीकुंड हादसे का जिम्मेदार? प्रशासन की बात मानते तो बच जाते!

गांव की प्रधान रेखा बहुगुणा ने आरोप लगाया ना तो होम स्टे मालिक के पास कोई वैध लाइसेंस है. ना ही कोई इसके लिए कोई भी परमिशन ली गई है. यहां जंगलों के बीच बेधड़क तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है जो वन अधिनियम के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा बाहरी राज्यों से आकर नशा करने के बाद पूरी रात हंगामा करने से ग्रामीण खासे नाराज है. उन्होंने कहा इस तरह से माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने इस तरह के होम स्टे और रिसॉर्ट को बंद करने की मांग की है. ग्राम प्रधान ने बताया होम स्टे और रिसॉर्ट से ब्रांडेड शराब की बोतलें, नशे से भरी सिगरेट भी बरामद की गई हैं.

पढ़ें- पल भर में दफ्न हुई 20 जिंदगियां, संभलने का तक नहीं मिला मौका, बेहद खतरनाक था गौरीकुंड हादसा

वहीं, इस बारे में होम स्टे के केयर टेकर एमएस राणा से भी बात की गई. उन्होंने होम स्टे में रेव पार्टी से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा होम स्टे में छोटी पार्टियां आयोजित होती है. जिसके लिए उनके परमिशन है. इस पूरे मामले में रानीपोखरी चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने कहा सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया. जिसके बाद पार्टी को रुकवा दिया गया. इसके बाद भी फिर से पार्टी संचालित करने की सूचना उन्हें मिली. दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची तो आयोजक व पार्टी में मौजूद लोग मौके से भाग गये. उन्होंने कहा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- Gaurikund Accident: 5 दिन बाद भी गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों का नहीं चला पता, जारी है सर्च अभियान

जंगलों के बीच बेधड़क तेज आवाज में डीजे बजाने और पार्टियां करने पर रेंज अधिकारी एनएल डोभाल कहा होम स्टे पर टीम भेजी गई है. उन्होंने बताया होम स्टे को पार्टी की परमिशन व नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा इस पर चालान की कार्यवाही होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.