डोईवाला: कोतवाली के अंतर्गत लालतप्पड़ पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने साल की लकड़ी से भरी एक पिकअप को पकड़ा है. साथ में ही तस्करी करने वाले आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. आरोपी सहसपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
डोईवाला के लालतप्पड़ चौकी पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी की चेकिंग की गई तो पिकअप में 18 साल की लकड़ी पाई गई, जो अवैध रूप से जंगल से काटकर लाई जा रहीं थी. लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसका नाम खुर्शीद पुत्र जैनुद्दीन सहसपुर वार्ड नं 7 का रहने वाला बताया.
पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक का मास्टर माइंड हाकम सिंह BJP से 6 साल के लिए निष्कासित, कल हुआ था अरेस्ट
चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के पास से 47 हजार 500 रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपी ने बताया कि वह इस माल को देहरादून के जंगल से लाया है. इसे वह ज्वालापुर हरिद्वार बेचने जा रहा था. आरोपी को विभाग के हवाले कर दिया गया है. रेंज अधिकारी बड़कोट धीरज रावत ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.