डोईवाला: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जहां विस्तारीकरण के साथ-साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वहीं, अब यात्रियों के स्वागत के लिए टर्मिनल भवन के अंदर परफ्यूम डिस्पेंसर को शुरू कर दिया गया है. हवाई यात्री को टर्मिनल भवन में आने पर सुगंधित वातावरण मिलेगा. इसकी जानकारी एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने दी है.
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं और बेहतर अनुभव के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं, जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों अच्छा अनुभव लेकर जाएं, जिसके लिए टर्मिनल भवन के अंदर सुगंधित हवा का प्रयोग किया गया है.
पढ़ें- वनरक्षक भर्ती परीक्षा: प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, परीक्षा निरस्त करने की मांग
साथ ही डीके गौतम ने बताया कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यात्रा सीजन को देखते हुए भी यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. यात्रियों की यात्रा के सुखद अनुभव के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को सुगंधमय में बनाया गया है.