ETV Bharat / state

अचानक पैदल ही तहसील परिसर पहुंचीं देहरादून की डीएम सोनिका, अव्यवस्थाओं पर हुईं नाराज - डीएम सोनिका पैदल तहसील पहुंचीं

देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए. खास बात ये रही है कि डीएम सोनिका तहसील चौक से अपने वाहन से उतरकर पैदल ही अकेली तहसील पहुंचीं.

DM Sonika Singh Did Surprise Inspection
देहरादून डीएम सोनिका सिंह
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 1:18 PM IST

देहरादूनः जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. इतना ही नहीं डीएम सोनिका ने अपना वाहन तहसील चौक पर रोका और वहां से पैदल ही तहसील परिसर पहुंचीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों और प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. वहीं, तहसीलदार न्यायालय कक्ष में अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी भी जताई. साथ ही पेशकार को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए.

दरअसल, देहरादून डीएम सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) तहसील चौक से अपने वाहन से उतरकर पैदल ही अकेली तहसील पहुंचीं. तहसील के शिकायत पंजिका कक्ष से औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी और तहसीलदार समेत अन्य कार्यालय कक्ष में संचालित कार्य व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तहसील परिसर में खतौनी कक्ष के बाहर खतौनी नकल लेने वाले लोगों से बातचीत करते हुए तहसीलदार को नियमानुसार नकल देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि नकल दस्तावेज की दरों की सूची भी अंकित करें. ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.

डीएम सोनिका सिंह ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंः देहरादून अवैध प्लॉटिंग मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, DM ने 4 को किया निलंबित

इसके बाद तहसीलदार कक्ष और अन्य स्टााफ कमरों का निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों से कार्यों के बारे में जानकारी ली. डीएम ने तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को भी सुना. जिसके बाद उन्होंने तत्काल तहसीलदार और संबंधित पटल प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जो लोग तहसील में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या किसी भी समस्या को लेकर आते हैं, उसका निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए.

डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार को तहसील कार्यालय अलग-अलग कमरों में होने वाले कार्यों के बाहर साइन बोर्ड और नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. उन्होंने पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करने के निर्देश दिए. ताकि तहसील आने वाले लोगों को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें.

देहरादूनः जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. इतना ही नहीं डीएम सोनिका ने अपना वाहन तहसील चौक पर रोका और वहां से पैदल ही तहसील परिसर पहुंचीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों और प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. वहीं, तहसीलदार न्यायालय कक्ष में अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी भी जताई. साथ ही पेशकार को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए.

दरअसल, देहरादून डीएम सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) तहसील चौक से अपने वाहन से उतरकर पैदल ही अकेली तहसील पहुंचीं. तहसील के शिकायत पंजिका कक्ष से औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी और तहसीलदार समेत अन्य कार्यालय कक्ष में संचालित कार्य व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तहसील परिसर में खतौनी कक्ष के बाहर खतौनी नकल लेने वाले लोगों से बातचीत करते हुए तहसीलदार को नियमानुसार नकल देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि नकल दस्तावेज की दरों की सूची भी अंकित करें. ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.

डीएम सोनिका सिंह ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंः देहरादून अवैध प्लॉटिंग मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, DM ने 4 को किया निलंबित

इसके बाद तहसीलदार कक्ष और अन्य स्टााफ कमरों का निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों से कार्यों के बारे में जानकारी ली. डीएम ने तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को भी सुना. जिसके बाद उन्होंने तत्काल तहसीलदार और संबंधित पटल प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जो लोग तहसील में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या किसी भी समस्या को लेकर आते हैं, उसका निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए.

डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार को तहसील कार्यालय अलग-अलग कमरों में होने वाले कार्यों के बाहर साइन बोर्ड और नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. उन्होंने पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करने के निर्देश दिए. ताकि तहसील आने वाले लोगों को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें.

Last Updated : Jul 28, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.