देहरादून: डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने डेंगू-मलेरिया को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पथरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में जहां पर भी निर्माण कार्य या फिर किसी भी तरह के ऐसे खुले गड्ढों में पानी के भरने और रुकने की संभावना है, उसे तत्काल भरा जाए. इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को घर-घर दवा का छिड़काव करने और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.
डीएम ने पथरी बाग स्थित पानी की टंकी के पास में खुले गड्ढों में पानी भरा होने पर जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने एसडीएम सदर को शहरों में जल संस्थान और जल निगम द्वारा खोले गए गड्ढों और जलभराव वाले स्थानों को चेक कर कार्रवाई के आदेश दिए.
डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम पथरी बाग क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के कूलर, गमले और टूटे-फूटे सामान को चेक कर यह सुनिश्चित करें की कहीं पानी रुका न रहे. इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव भी करवाएं.