ETV Bharat / state

डेंगू-मलेरिया अभियान के तहत डीएम ने नगर निगम का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - Administration cautious about dengue

डेंगू को लेकर डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार और शानिवार को चलाए जा रहे डेंगू-मलेरिया अभियान के तहत पथरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया.

डीएम ने नगर निगम का किया निरीक्षण
डीएम ने नगर निगम का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:57 AM IST

देहरादून: डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने डेंगू-मलेरिया को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पथरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में जहां पर भी निर्माण कार्य या फिर किसी भी तरह के ऐसे खुले गड्ढों में पानी के भरने और रुकने की संभावना है, उसे तत्काल भरा जाए. इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को घर-घर दवा का छिड़काव करने और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.

डीएम ने पथरी बाग स्थित पानी की टंकी के पास में खुले गड्ढों में पानी भरा होने पर जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने एसडीएम सदर को शहरों में जल संस्थान और जल निगम द्वारा खोले गए गड्ढों और जलभराव वाले स्थानों को चेक कर कार्रवाई के आदेश दिए.

पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम पथरी बाग क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के कूलर, गमले और टूटे-फूटे सामान को चेक कर यह सुनिश्चित करें की कहीं पानी रुका न रहे. इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव भी करवाएं.

देहरादून: डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने डेंगू-मलेरिया को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पथरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में जहां पर भी निर्माण कार्य या फिर किसी भी तरह के ऐसे खुले गड्ढों में पानी के भरने और रुकने की संभावना है, उसे तत्काल भरा जाए. इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को घर-घर दवा का छिड़काव करने और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.

डीएम ने पथरी बाग स्थित पानी की टंकी के पास में खुले गड्ढों में पानी भरा होने पर जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए. इसके अलावा डीएम ने एसडीएम सदर को शहरों में जल संस्थान और जल निगम द्वारा खोले गए गड्ढों और जलभराव वाले स्थानों को चेक कर कार्रवाई के आदेश दिए.

पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत

डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम पथरी बाग क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के कूलर, गमले और टूटे-फूटे सामान को चेक कर यह सुनिश्चित करें की कहीं पानी रुका न रहे. इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव भी करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.