देहरादून: राजीव नगर स्थित रिस्पना नदी से नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाए जाने के कार्य की प्रगति का जिलाधकारी आशीष श्रीवास्तव ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को प्रतिदिन रिस्पना नदी से कूड़ा उठान करने की हिदायत दी और नदी में डाले जा रहे गंदे नालों की टैपिंग कार्य करने को कहा. साथ ही सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने रिस्पना नदी के पुर्नजीवित कराए जाने को लेकर कार्यदायी संस्था नगर निगम को अपने संसाधनों से तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. कहा कि बचे कार्यों के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सिंचाई विभाग को चैनेलाइज का कार्य शुरू करने के साथ ही जल निगम को सीवर के कार्य और गंदे पानी के नालों को टैपिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली.
पढ़ेंः टिहरी झील महोत्सव आज से, CM त्रिवेंद्र करेंगे उद्घाटन
मामले में जन निगम के अभियन्ता ने बताया कि रिस्पना नदी में 177 नालों की टैपिंग की जानी है, जिसमें से 57 नालों के स्ट्रेक्चर तैयार कर लिए गए हैं. आगामी 1 सप्ताह में 20 नालों का टैपिंग काम पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द से जल्द रिस्पना नदी पुर्नजीवित उसके लिए नगर निगम को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नदी के बीच में चैनेलाइज कार्य करते हुए पानी की निकासी कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.