विकासनगर: जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के डॉक्टरों व कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित भी किया. जिला पंचायत अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में 10 लाख का चेक भी दिया.
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है. महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा चकराता विधानसभा क्षेत्र में एक साथ विभिन्न अस्पतालों में 16 डॉक्टरों की व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करने की अपील की.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जौनसार बावर के चकराता, नागथात, लखवाड़, जूडों आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का पालन करने को लेकर जागरूक किया.