देहरादूनः शिक्षा विभाग ने आगामी सात अगस्त से शुरू हो रही खेल प्रतियोगिता का कलेंडर जारी कर दिया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की तिथियों की घोषणा की गई है. प्रतियोगिता के लिए देहरादून के कई मैदानों का चयन किया गया है. यह खेल प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी.
बालक और बालिका के लिए अलग जगहों पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसके लिए अलग-अलग तिथियां भी निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ेंः दहेज नहीं लाने पर विवाहिता को दिया जहर, लक्सर CO को मामले की जानकारी तक नहीं
बालक वर्ग-
- 7 अगस्त को धनानंद राजकीय इंटर कॉलेज या सेंट लोरेंस मसूरी में हॉकी प्रतियोगिता.
- 8 अगस्त को धनानंद राजकीय इंटर कॉलेज या सेंट लोरेंस मसूरी में नेहरू हॉकी प्रतियोगिता.
- 10 अगस्त को श्री गुरुनानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज चुक्खुवाला में बैडमिंटन प्रतियोगिता.
- 16 अगस्त को सेंट एग्निस स्कूल देहरादून में बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता.
- 28 अगस्त को बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज शीशमबाड़ा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता.
- 9 और 10 सितंबर को गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में फुटबॉल (अंडर-14, 17) प्रतियोगिता.
- 11 सितंबर को एसजीआरआर नेहरूग्राम में फुटबॉल (अंडर-19) प्रतियोगिता.
- 13 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर में कबड्डी प्रतियोगिता.
- 16 और 17 सितंबर को राउमावि सरोना या परेड ग्राउंड में क्रिकेट (अंडर-14-17) प्रतियोगिता.
- 17 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में खो-खो प्रतियोगिता.
- 9 से 12 अक्टूबर तक राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर एथलेटिक्स प्रतियोगिता.
- 17 से 18 अक्टूबर तक राउमावि सरोना परेड ग्राउंड में क्रिकेट (अंडर-19) प्रतियोगिता होगी.
बालिका वर्ग-
- 8 अगस्त को देहरादून स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता.
- 11 अगस्त को श्री गुरुनानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज चुक्खुवाला में बैडमिंटन प्रतियोगिता.
- 17 अगस्त को फूलचंद नारी शिल्प मंदिर में बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता.
- 29 अगस्त को वालीबॉल प्रतियोगिता.
- 9 सितंबर को गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में फुटबॉल (अंडर-19) प्रतियोगिता,.
- 20 सितंबर को होशियार सिंह बुद्धमल जैन इंटर कॉलेज विकासनगर में खो-खो प्रतियोगिता.
- 17 अक्टूबर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में क्रिकेट (अंडर-19)प्रतियोगिता होगी.
- बालक और बालिका वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिता-
- 13 अगस्त को फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इंटर कॉलेज में जूडो प्रतियोगिता.
- 31 अगस्त को संजय पब्लिक इंटर कॉलेज कारबारी या मातावाला बाग में कुश्ती प्रतियोगिता.
- 13 और 14 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर में कबड्डी प्रतियोगिता.
- 16 सितंबर को नालंदा शिक्षा संस्थान खदरी में योग प्रतियोगिता.
- 17 और 18 सितंबर को एसजीआरआर नेहरूग्राम में हैंडबॉल प्रतियोगिता.
- 30 सितंबर को स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बॉक्सिंग प्रतियोगिता.
वहीं, 9 से 12 अक्टूबर तक राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी. साथ ही 15 और 16 नवंबर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.