ETV Bharat / state

आंकडे़ देने से बचने के लिए डायरेक्टर को डराते हैं उद्यान अधिकारी, मंत्री भी बेबस - District level officers giving fake figures

UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर सच्चाई बाहर आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कहीं सपना ना बन जाए. बात ऐसी है कि उद्यान अधिकारी अपने जिले के किसानों, फसलों व अन्य उद्यान का आंकड़ा अपने डायरेक्टर अमरिंदर सिंह बवेजा को देने से इनकार कर रह हैं.

dehradun
उद्यान विभाग
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 5:58 PM IST

देहरादून: किसानों की आय दोगुना करने का सपना उत्तराखंड में तो साकार नहीं हो पायेगा. जी हां, उद्यान विभाग के मौजूदा हालात तो कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इन हालातों को देखकर भी उद्यान मंत्री से लेकर शासन के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे. अब इसे मंत्री गणेश जोशी और अधिकारियों की बेबसी कहें या मामले में विलेन माने जा रहे जिले के उद्यान अधिकारियों की दबंगई. जो भी हो लेकिन इतना तय है कि इससे नुकसान तो किसानों को ही हो रहा है.

क्या आपने कभी सुना है कि किसी विभाग के अधिकारी यूनियन बनाकर अपने निदेशक पर दबाव बनाते हैं? क्या आपने कभी सुना है कि शासन और निदेशालय जिले के अधिकारियों से कोई आंकड़ा मांगे और अधिकारी दबंगई दिखाकर आंकड़ा देने से ही मना कर दें? क्या आपने कभी देखा है कि विभागीय मंत्री और आईएएस अधिकारी कोई बैठक ले और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के अधिकारी अपना वीडियो बंद करके बैठक को नजरअंदाज करें?

डीएम को सौंपेंगे जिम्मेदारी- गणेश जोशी

जी हां, यह सब हो रहा है उद्यान विभाग में. वो विभाग जिसके ऊपर सबसे ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का जिम्मा है. वह विभाग जिस पर किसानों की आय दोगुनी करने का भरोसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार किए बैठी है. इस विभाग में ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं, जो शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे. दरअसल, ये सब तथ्य और बातें हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे बल्कि सरकार के मंत्री और अफसर ने इन्हें खुद अनुभव किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी सौगात

दरअसल, जिले में उद्यान की जिम्मेदारी डीएचओ (District Horticulture Officer) और सीएचओ (Chief Horticulture Officer) के कंधे पर होती है. देहरादून में उद्यान विभाग का निदेशालय है, जहां पर निदेशक अमरिंदर सिंह बवेजा पूरे प्रदेश में योजनाओं की जानकारी या पौधों की स्थिति की पूरी रिपोर्ट इन्हीं डीएचओ से लेते हैं. राज्य में किसानों के द्वारा लगाए जा रहे पौधों की उपलब्धता कराने का काम डीएचओ करते हैं. राज्य से लेकर केंद्र की उद्यान के क्षेत्र में चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग भी जिलों में डीएचओ या सीएचओ करते हैं. इसके अलावा जिलों में किस तरह की उद्यान के क्षेत्र में स्थिति है इसकी पूरी रिपोर्ट उत्पादन को लेकर किसानों की जरूरतों की भी पूरी जानकारी डीएचओ देते हैं.

विभागीय मंत्री गणेश जोशी और सचिव ने डीएचओ समेत अन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. दो दिन पहले हुई इस बैठक में उद्यान विभाग के डायरेक्टर अरमिंदर सिंह बवेजा ने मंत्री और सचिव के सामने ये बात रखी है कि डीएचओ और सीएचओ उन पर आंकड़े नहीं मांगने का दबाव बनाते हैं. गणेश जोशी का कहना है कि अधिकारियों को पता है कि जब धरातल पर काम नहीं किया है. अगर ऐसे में सत्यापन हुआ तो अधिकारी फंस जाएंगे.

इस पर मंत्री ने कहा है कि अब वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने आज अधिकारियों को सत्यापन के लिए कहा है, फिर भी अगर नहीं हुआ तो वो इसमें जिलाधिकारी को घसीटेंगे. कुछ भी हो सत्यापन कराएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं वास्तव में किसानों तक पहुंचीं की नहीं पहुंचीं, क्या अधिकारियों ने फर्जी आंकड़े पेश किए हैं. इसकी जांच होगी. डॉयरेक्टर अरमिंदर सिंह बवेजा ने मंत्री और सचिव ने बैठक ये बात कही है.

पढ़ें- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

उद्यान मंत्री गणेश जोशी पिछले 6 महीने से इस विभाग में काम कर रहे हैं लेकिन अब जाकर उन्हें समझ आया है कि जिलों से अधिकारी निदेशालय को फर्जी आंकड़े भेज रहे हैं. विभाग में किसानों के सपनों को किस तरह से रौंदा जा रहा है. अब बिंदुवार समझिए...

dehradun
उद्यान विभाग के अधिकारी विभाग से छुपा रहे सच्चाई.

जिला उद्यान अधिकारियों को इस मामले में विलेन की भूमिका में दिखाया जा रहा है लेकिन सवाल तो यह भी उठता है कि अगर जिला उद्यान अधिकारी आंकड़े नहीं दे रहे और आंकड़ों में फर्जीवाड़ा है, तो फिर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. जाहिर है कि इस मामले में विभाग के मंत्री से लेकर शासन और निदेशक तक पर भी उंगलियां उठेंगी.

लेकिन इस सब के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने की बात यह है की इतना कुछ होने के बावजूद अब भी सिर्फ चेतावनी ही दी जा रही है. जाहिर है कि यह हालात किसानों के साथ एक बड़ा धोखा है. हालात यह भी बयां करते हैं कि क्या उद्यान मंत्री गणेश जोशी अपने इस विभाग को नहीं संभाल पा रहे ?

देहरादून: किसानों की आय दोगुना करने का सपना उत्तराखंड में तो साकार नहीं हो पायेगा. जी हां, उद्यान विभाग के मौजूदा हालात तो कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इन हालातों को देखकर भी उद्यान मंत्री से लेकर शासन के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे. अब इसे मंत्री गणेश जोशी और अधिकारियों की बेबसी कहें या मामले में विलेन माने जा रहे जिले के उद्यान अधिकारियों की दबंगई. जो भी हो लेकिन इतना तय है कि इससे नुकसान तो किसानों को ही हो रहा है.

क्या आपने कभी सुना है कि किसी विभाग के अधिकारी यूनियन बनाकर अपने निदेशक पर दबाव बनाते हैं? क्या आपने कभी सुना है कि शासन और निदेशालय जिले के अधिकारियों से कोई आंकड़ा मांगे और अधिकारी दबंगई दिखाकर आंकड़ा देने से ही मना कर दें? क्या आपने कभी देखा है कि विभागीय मंत्री और आईएएस अधिकारी कोई बैठक ले और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के अधिकारी अपना वीडियो बंद करके बैठक को नजरअंदाज करें?

डीएम को सौंपेंगे जिम्मेदारी- गणेश जोशी

जी हां, यह सब हो रहा है उद्यान विभाग में. वो विभाग जिसके ऊपर सबसे ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का जिम्मा है. वह विभाग जिस पर किसानों की आय दोगुनी करने का भरोसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार किए बैठी है. इस विभाग में ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं, जो शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे. दरअसल, ये सब तथ्य और बातें हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे बल्कि सरकार के मंत्री और अफसर ने इन्हें खुद अनुभव किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी सौगात

दरअसल, जिले में उद्यान की जिम्मेदारी डीएचओ (District Horticulture Officer) और सीएचओ (Chief Horticulture Officer) के कंधे पर होती है. देहरादून में उद्यान विभाग का निदेशालय है, जहां पर निदेशक अमरिंदर सिंह बवेजा पूरे प्रदेश में योजनाओं की जानकारी या पौधों की स्थिति की पूरी रिपोर्ट इन्हीं डीएचओ से लेते हैं. राज्य में किसानों के द्वारा लगाए जा रहे पौधों की उपलब्धता कराने का काम डीएचओ करते हैं. राज्य से लेकर केंद्र की उद्यान के क्षेत्र में चल रही योजनाओं की मॉनिटरिंग भी जिलों में डीएचओ या सीएचओ करते हैं. इसके अलावा जिलों में किस तरह की उद्यान के क्षेत्र में स्थिति है इसकी पूरी रिपोर्ट उत्पादन को लेकर किसानों की जरूरतों की भी पूरी जानकारी डीएचओ देते हैं.

विभागीय मंत्री गणेश जोशी और सचिव ने डीएचओ समेत अन्य अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. दो दिन पहले हुई इस बैठक में उद्यान विभाग के डायरेक्टर अरमिंदर सिंह बवेजा ने मंत्री और सचिव के सामने ये बात रखी है कि डीएचओ और सीएचओ उन पर आंकड़े नहीं मांगने का दबाव बनाते हैं. गणेश जोशी का कहना है कि अधिकारियों को पता है कि जब धरातल पर काम नहीं किया है. अगर ऐसे में सत्यापन हुआ तो अधिकारी फंस जाएंगे.

इस पर मंत्री ने कहा है कि अब वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने आज अधिकारियों को सत्यापन के लिए कहा है, फिर भी अगर नहीं हुआ तो वो इसमें जिलाधिकारी को घसीटेंगे. कुछ भी हो सत्यापन कराएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं वास्तव में किसानों तक पहुंचीं की नहीं पहुंचीं, क्या अधिकारियों ने फर्जी आंकड़े पेश किए हैं. इसकी जांच होगी. डॉयरेक्टर अरमिंदर सिंह बवेजा ने मंत्री और सचिव ने बैठक ये बात कही है.

पढ़ें- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

उद्यान मंत्री गणेश जोशी पिछले 6 महीने से इस विभाग में काम कर रहे हैं लेकिन अब जाकर उन्हें समझ आया है कि जिलों से अधिकारी निदेशालय को फर्जी आंकड़े भेज रहे हैं. विभाग में किसानों के सपनों को किस तरह से रौंदा जा रहा है. अब बिंदुवार समझिए...

dehradun
उद्यान विभाग के अधिकारी विभाग से छुपा रहे सच्चाई.

जिला उद्यान अधिकारियों को इस मामले में विलेन की भूमिका में दिखाया जा रहा है लेकिन सवाल तो यह भी उठता है कि अगर जिला उद्यान अधिकारी आंकड़े नहीं दे रहे और आंकड़ों में फर्जीवाड़ा है, तो फिर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. जाहिर है कि इस मामले में विभाग के मंत्री से लेकर शासन और निदेशक तक पर भी उंगलियां उठेंगी.

लेकिन इस सब के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने की बात यह है की इतना कुछ होने के बावजूद अब भी सिर्फ चेतावनी ही दी जा रही है. जाहिर है कि यह हालात किसानों के साथ एक बड़ा धोखा है. हालात यह भी बयां करते हैं कि क्या उद्यान मंत्री गणेश जोशी अपने इस विभाग को नहीं संभाल पा रहे ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.