ऋषिकेश: ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर संचालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ई-रिक्शा यूनियन के सदस्य ने जिला पंचायत सदस्य से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य ने दोनों यूनियन को बुलाकर अपना अपना सुझाव देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
ऋषिकेश में ई-रिक्शा और ऑटो संचालकों के बीच सवारियां बैठाने को लेकर विवाद हो गया था. ई-रिक्शा चालकों ने ऑटो रिक्शा संचालकों पर आरोप लगाया है कि बाजार में जाने पर ऑटो संचालक ई-रिक्शा की चाभी छीन रहे हैं. सवारियां बैठाने पर उनके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की जा रही है.
पढ़ें- लोजपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन
मामले में ई-रिक्शा संचालकों ने जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद ऑटो रिक्शा के अध्यक्ष को संजीव चौहान ने वार्ता के लिए बुलाया. दोनों ही पक्षों की समस्याओं को सुनने के बाद संजीव चौहान ने लिखित रूप से अपनी अपनी समस्याएं देने के लिए कहा. मौके पर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने एक सप्ताह में विवाद सुलझाने का आश्वासन दिया है. वहीं ई-रिक्शा संचालकों ने विवाद नहीं सुलझने पर कानूनी रूप से कार्रवाई करने की चेतावनी भी ऑटो संचालकों को दी है.