देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. हालांकि काफी लंबे समय से अफसरों को नई जिम्मेदारी देने को लेकर कसरत की जा रही है, लेकिन अब तबादलों को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी हैं. हालांकि सूत्र बताते हैं कि नए वित्तीय वर्ष में ही अब बड़े स्तर पर कोई तबादला सरकार की तरफ से किया जाना संभावित है.
महत्वपूर्ण बदलाव की कसरत तेज: उत्तराखंड में कई आईएएस अधिकारी नई जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, शासन से लेकर सरकार स्तर पर भी इसको लेकर लॉबिंग किए जाने की खूब चर्चाएं हैं. उधर राज्य सरकार भी अफसरों को नई जिम्मेदारी देने और कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने के लिए कसरत में जुटी हुई है. उधर नई खबर यह है कि फिलहाल इन तबादलों के लिए सरकार गहन चिंतन में है और आगामी बजट सत्र को देखते हुए भी स्थानांतरण पर कुछ समय रुकने पर विचार किया जा रहा है. जानकार बताते हैं कि राज्य सरकार कुछ जिलों के साथ ही शासन में भी बदलाव कर सकती है.
पढ़ें-Joshimath Crisis: जोशीमठ प्रभावितों के विस्थापन की कवायद तेज, DM ने किया चयनित भूमि का निरीक्षण
आईएएस अधिकारियों को किया जा सकता है इधर-उधर: हालांकि बजट सत्र के कारण अब नई सूची आने में कुछ समय लग सकता है. वैसे तो आईएएस अफसरों के साथ ही बाकी अफसरों जिम्मेदारियों में भी बदलाव होना है. लेकिन फिलहाल बड़े स्तर पर बदलाव के लिए नजर आने वाली आईएएस अधिकारियों की सूची पर है. सूत्र बताते हैं कि छोटे-मोटे बदलाव को छोड़ दिया जाए तो बड़े स्तर पर बदलाव अब बजट सत्र के बाद ही संभव हो पाएगा. उधर आगामी बजट सत्र गैरसैण में संभावित दिख रहा है. लिहाजा अधिकारियों के सामने तैयारी को समय से पूरा करने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में बजट सत्र से पहले इस तरह के बड़े बदलाव से तैयारियों पर असर पड़ सकता है.