विकास नगर: क्षेत्र पंचायत प्रमुख जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे. बैठक में पेयजल और जल संस्थान विभाग के क्रिया कलापों पर चर्चा की गई.
विधायक चौहान ने अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए ताकि जमीनी स्तर पर राज्य और केंद्र सरकार की योजना की हकीकत का पता चल सके. बैठक में ग्रामीण विकास के सभी विषय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याओं को भी रखा.
पढ़ें- इस साल उत्तराखंड में कम हुए सड़क हादसे, न्यू मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से सुधरे लोग
विधायक चौहान ने कहा कि पंचायत लोकतंत्र की बुनियाद होती है. इसीलिए यहां का विकास बहुत जरुरी है. सरकार की योजनाएं प्रभावी तरीके से जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई और वहां चल रही योजनाओं को बारे में भी जानकारी ली गई.