देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद अब जल्द ही अफसरों के तबादले की तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च महीने के अंत तक या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक कुछ अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी हो सकती है.
तबादले की खबरों ने पकड़ा जोर: उत्तराखंड में आईएएस और जिलों में पुलिस अधिकारियों के तबादलों को लेकर एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई है. खबर है कि एक बार फिर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है. खास बात यह है कि न केवल आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे बल्कि आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए जाने की खबरें जोरों पर है. शासन स्तर पर भी अधिकारियों की जिम्मेदारी में मामूली रूप में कुछ बदलाव हो सकते हैं. फिलहाल सभी का ध्यान जिला स्तर पर होने वाले तबादलों को लेकर है. जानकार मानते हैं कि कुछ पर्वतीय जिलों के साथ मैदान के महत्वपूर्ण और बड़े जिलों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पढ़ें-सरकार की ट्रांसफर एक्ट से राहत देने की कोशिश पर उठे सवाल, विपक्ष ने 'तबादला उद्योग' दिया नाम
लॉबिंग में जुटे अधिकारी: गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार भी इसी महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस पद के लिए कई अधिकारी लॉबिंग में जुटे हुए हैं. खबर यह है कि हरिद्वार में भी बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में गढ़वाल आयुक्त की नई जिम्मेदारी किसी बदलाव के रूप में देखी जा रही है. उधर शासन के अपर सचिव स्तर के अधिकारी के किसी बड़े जिले में जाने की खबर आ रही है. दूसरी तरफ आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची भी जल्द जारी हो सकती है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा देहरादून जिले को लेकर है, हालांकि डीआईजी दलीप कुंवर के सेवानिवृत्त होने में अभी कुछ समय बाकी है. इसी तरह पहाड़ के कुछ जिलों में भी संभावित बदलाव की खबरें आ रही हैं.