देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी ने एक बार फिर से अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है. मामला 3 मार्च 2021 का है, जब भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे जेंटलमैन कैडेट्स किसी बात को लेकर आपस में लड़ गए थे. इसके बाद कैडेट्स के बीच जमकर हाथापाई भी हुई थी. सूत्र बताते हैं कि इसमें 4 भारतीय और 6 विदेशी कैडेट्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है.
भारतीय सैन्य अकादमी की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार भारतीय सैन्य अकादमी 1932 से लगातार अनुशासन और बेहतर प्रशिक्षण मानकों का पालन कर रहा है. ऐसे में 3 मार्च 2021 को अनुशासनहीनता की घटना को अकादमी ने बेहद गंभीरता से लिया है.
पढ़ें- IMA POP 2021: कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर
इस घटना में विदेशी कैडेट भी शामिल थे, लिहाजा सभी कैडेट्स के लिए एक समान नीति मानदंड सुनिश्चित करते हुए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया. इसमें स्पष्ट रूप से कई कैडेट्स को दोषी ठहराया गया. जिसके बाद छह विदेशी और चार भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां
बता दें भारतीय सैन्य अकादमी में 3 मार्च 2021 को हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का मामला भारत सरकार तक भी पहुंचा था. यही नहीं रक्षा मंत्रालय ने भी इस मामले पर बेहद गंभीरता दिखाई. जिसके बाद अब आपसी झड़प में शामिल जेंटलमैन कैडेट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश अकादमी ने दिया है.