देहरादून: हाल ही में देहरादून के पुलिस के कप्तान रहे डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के पिता कैलाश चंद्र खंडूड़ी का बुधवार को निधन हो गया. 73 वर्षीय कैलाश चंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 2 दिन पहले ही उन्हें देहरादून के नवादा स्थित निवास में लाया गया था. जहां बुधवार शाम उनका निधन हो गया.
डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के पिता की मृत्यु की खबर सुनते ही पुलिस मुख्यालय डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य आईपीएस और शासन प्रशासन के अधिकारी दिवंगत कैलाश चंद्र खंडूड़ी की शोक सभा के लिए नवादा स्थित घर पहुंचे. दिवंगत कैलाश चंद्र खंडूड़ी बीएसएफ से डिप्टी कमांडेंट की पोस्ट से रिटायर हुए थे.
पढे़ं- उत्तराखंड में बरसात से बिगड़े हालात, 3 दिन में डूबे 12 लोग, कहीं बही गाड़ियां तो कहीं टूटे पुल
मूल रूप से पौड़ी जनपद के रहने वाले कैलाश चंद्र के 2 पुत्र हैं .जिनमें से एक आईपीएस जन्मेजय खंडूड़ी हाल के दिनों में देहरादून के पुलिस कप्तान थे. वर्तमान में वह देहरादून स्थित पीएसी मुख्यालय बतौर DIG पद पर तैनात हैं.