देहरादून: सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एक अभियान चलाया है. जिसमें उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के साथ बैठक करके उनकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी और उनको समस्याओं का निस्तारण करेंगे.
पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन की समस्याओं के निस्तारण सहायता के लिए थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट प्रभारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए. साथ ही सभी सीनियर सिटीजन का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. ग्रुप में किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या और अन्य समस्या के लिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन किसी भी समय व्हाट्सएप मैसेज कर सकते है, पुलिस उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण करेगी.
पढ़ें: नरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, आज करेंगे नामांकन
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीनियर सिटीजन के बारे में सभी थाना प्रभारियों को बता दिया है, कि जो भी सीनियर सिटीजन उनके क्षेत्रों में रहते है उनसे लगातार संपर्क में रहे. जहां भी सीनियर सिटीजन पर अपराध होने के आशंका है तो उसपर क्या-क्या सुरक्षा उन्हें दे सकते है इस बारे में भी बताया. वहीं, सीनियर सिटीजन डेक्स को 24 घंटे एक्टिव रहने को कहा गया है. हेल्पलाइन नंबर भी सबको दे दिया गया है.