देहरादून/विकासनगरः देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में अग्निकांड मामले पर डीआईजी फायर सर्विस निवेदिता कुकरेती ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस सिलसिले में निवेदिता कुकरेती त्यूणी पहुंची और क्षेत्रीय लोगों से भी बातचीत की. खास बात यह है कि घटना के बाद पानी लिफ्ट करने के लिए पोर्टेबल पंप केयरिंग वाईकल की भी यहां व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही एक और मिनी फायर टेंडर खोल दिया गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में त्यूणी में हुई घटना को लेकर कार्रवाई जारी है. एक तरफ इस मामले में प्राथमिक दृष्टया जिम्मेदार तमाम अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ अब इस मामले में जांच मिलने के बाद डीआईजी फायर सर्विस निवेदिता कुकरेती ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. इस कड़ी में निवेदिता कुकरेती ने क्षेत्र में पहुंचकर वहां लोगों से मुलाकात की, घटना के दिन की स्थिति को भी लोगों से जाना.
साथ ही इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच का भी भरोसा दिलाया. बता दें कि त्यूणी में दो मंजिला मकान में लगी आग ने बच्चों की जिंदगी छीन ली थी, इसके बाद से ही क्षेत्रीय लोगों में बेहद ज्यादा आक्रोश है और इस में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.
पढ़ें-त्यूणी अग्निकांड: ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है फायर ब्रिगेड, जरूरत के हिसाब से नहीं है व्यवस्था
हालांकि मामले को लेकर लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकार की तरफ से भी आनन-फानन में कई कर्मचारियों और अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के साथ ही डीआईजी फायर सर्विस निवेदिता कुकरेती को भी जांच सौंपी गई है.घटनास्थल पर पहुंचकर निवेदिता कुकरेती ने इस पूरे मामले की स्थितियों को जानते हुए जांच शुरू कर दी है.
घटना के दिन फायर ब्रिगेड की संख्या में कमी को महसूस किया गया था, यही नहीं इस दिन पानी खत्म होने के बाद दोबारा पानी की उपलब्धता की व्यवस्थाओं की भी कमी आंकी गई थी. ऐसे में इन सभी स्थितियों को देखते हुए क्षेत्र में अब पानी लिफ्ट करने के लिए पोर्टेबल पंप केयरिंग वाईकल की व्यवस्था क्षेत्र के लिए की गई है.
उधर मामले में अभी जांच जारी है. घटना के बाद जरूरत महसूस की गई है कि आग लगने की स्थिति में लोगों को भी जागरूकता की जरूरत होती है. लिहाजा अब यहां लोगों को जागरूक करने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे. उधर उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डीआईजी फायर सर्विस निवेदिता कुकरेती मामले की जांच पूरी कर लेंगी.
बता दें कि डीआईजी फायर निवेदिता कुकरेती त्यूणी अग्निकांड की जांच करने घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया. फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई. उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों के मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि नहीं हुई है. कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर पुलिस महानिदेशक को सौंपी जाएगी. साथ ही उन्होंने हादसे की शिकार हुई चारों बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.