देहरादून: वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी सख्त हुए हैं. डीआईजी ने एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी को निर्देश जारी किए हैं कि बाहरी जनपद व राज्यों से जनपद की सीमा के अंदर आगमन करने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए. उन्होंने पूरे विवरण की प्रतिदिन समीक्षा के लिए एसपी क्राइम को आदेशित किया है.
देहरादून जनपद में अंतरराज्यीय बॉर्डर, चेक पोस्ट आशा रोड़ी, दर्रा रेट और कुल्हाल में अन्य राज्य से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग और कोविड-19 में जारी दिशा निर्देशों का कड़ा पालन कराए जाने के आदेश दिए गए हैं. संबंधित क्षेत्राधिकारी सदर और विकासनगर सहित प्रेम नगर को नियमित रूप से बॉर्डर चेक पोस्ट में स्वयं चेकिंग और निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है. बॉर्डर पर निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार आने जाने वाले व्यक्ति और वाहन चालकों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किए जाने के लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है.
यह भी पढे़ं-देहरादून: महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में विक्रम चालक गिरफ्तार
वर्तमान समय में सोशल डिस्टेंसिग व बिना मास्क के 1,77,703 चालान किए गये हैं. साथ ही वर्तमान समय में महामारी विनियमावली के अन्तर्गत उल्लंघन कर्ताओं से 2,94,53,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है. देहरादून पुलिस द्वारा किये गये चालानों की संख्या और जुर्माना उत्तराखण्ड में सबसे अधिक है.