देहरादून: उत्तराखंड में विद्यालय शिक्षा के तहत प्राथमिक शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है, जबकि अब सरकार उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है. इसके लिए 16 अक्टूबर यानि आज का दिन तय किया गया है. इस दिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) उत्तराखंड उच्च शिक्षा में भी इस नीति (National Education Policy) का शुभारंभ किया.
राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के बाद अब उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy) लागू करने जा रही है. आगामी 16 अक्टूबर यानि आज देश के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा एनईपी-2020 का शुभारम्भ किया. उच्च शिक्षा में एनईपी लागू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री आवास में उच्च शिक्षा के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद उच्च शिक्षा में भी नीति का लाभ मिल सकेगा.
डॉ धन सिंह रावत ने बताया नई शिक्षा नीति-2020 लागू होने के बाद छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा तो मिलेगी, साथ ही उन्हें अपनी पसंद के पाठ्यक्रम एवं विषयों को चुनने का अवसर भी मिलेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में इसी सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति, 1 माह में भरे जाएंगे फैकल्टी के पद
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस मेहरा ने प्रथम वर्ष तीन संकाय मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा लंबे समय से देहरादून शहर में एक महाविद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे राज्य सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है.