मसूरी: राजकीय एलोपैथिक अस्पताल धनौल्टी में स्टाफ पूरा न होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि, एलोपैथिक अस्पताल दो ब्लॉकों जौनपुर और थौलाधार के कई गांवों का एकमात्र चिकित्सा केंद्र है. इसमें देहरादून और मसूरी के साथ चंबा के बीच अन्य कोई चिकित्सा केंद्र न होने से मरीज बहुत परेशान हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले इस अस्पताल को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. लेकिन स्टाफ न होने के कारण लोगों को मजबूरन देहरादून व मसूरी के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.
पढ़ें: रुद्रपुरः अवैध वसूली में नपे चौकी इंचार्ज और तीन सिपाही, कप्तान ने किया सस्पेंड
व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला समेत अन्य लोगों का कहना है कि यहां पर देश-विदेश से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. कई बार शासन-प्रशासन को मौखिक व लिखित शिकायत देने पर भी कुछ नहीं हो रहा है. इस कारण आम जनता परेशान है. साथ ही पर्यटकों को भी जरूरत पड़ने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.