देहरादून: उत्तराखंड में बरसात को एक ऐप से संतुलित करने के बयान पर ट्रोल हो रहे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा इस बयान को वायरल किया जा रहा है, वह उनका अधिकृत बयान नहीं था. किसी ने सामान्य बातचीत के दौरान उस टॉपिक को रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया. बारिश को काबू करने के मामले में धन सिंह रावत बयान पर टिके रहे. उन्होंने कहा इस देश में कुछ भी संभव है. उन्हें अपने वैज्ञानिकों पर भी इस तरह की टेक्नोलॉजी तैयार करने को लेकर पूरा भरोसा है.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते आपदा जैसे हालातों को इन दिनों उत्तराखंड के लोग झेल रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इन सभी स्थितियों के बीच कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बरसात को काबू करने के लिए ऐप बनाने की जो बात पूर्व में कही थी, उस पर धन सिंह रावत की चौतरफा हंसी उड़ाई गई. यही नहीं, मंत्री धन सिंह रावत के कई मीम्स भी बनाए गए, जो काफी वायरल भी हो रहे हैं. प्रदेश और देश भर में इतना ट्रोल होने के बावजूद भी धन सिंह रावत अब भी अपने उस बयान पर कायम दिख रहे हैं.
पढ़ें-'बारिश कंट्रोल ऐप' वाले बयान पर घिरे धन सिंह रावत, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
धन सिंह रावत ने अपने पूर्व में दिए गए बयान को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस बयान को वायरल किया जा रहा है वह उनका अधिकृत बयान नहीं था. ये सामान्य बातचीत के दौरान रिकॉर्ड किया गया था, जिसे बाद में वायरल किया गया. उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ भी संभव है. उन्हें अपने वैज्ञानिकों पर भी इस तरह की टेक्नोलॉजी तैयार करने को लेकर पूरा भरोसा है.