ETV Bharat / state

श्रीनगर विधानसभा में निर्माणधीन मोटरमार्गों की धन सिंह रावत ने की समीक्षा, देरी पर जताई नाराजगी

धन सिंह रावत ने विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत की प्रगति को लेकर राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की.

dhan-singh-rawat-gave-directions-to-officials-for-construction-of-motorways
श्रीनगर विधानसभा में निर्माणधीन मोटरमार्गों की धन सिंह रावत ने की समीक्षा
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:01 PM IST

देहरादून: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा श्रीनगर में विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई. उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिये कि एक महीने के भीतर मोटरमार्गों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के जो गांव सड़क मार्ग से वंचित रह गये हैं, उनके प्रस्ताव शासन को भेजे जाये.

आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत की प्रगति को लेकर राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की.

पढ़ें- पेंटागन मॉल प्रबंधन पर कई महीनों का बिजली बिल बकाया, विभाग ने दिया अल्टीमेटम
बैठक में डाॅ. रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में राजमार्ग संख्या-33 के तहत भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-मेहलचैरी-बछुवाबाण-चैखुटिया के समैया से जगतपुरी के मध्य किमी. 42 से 52 तक मोटरमार्ग नवनीकरण एवं पीसी कार्य में देरी पर अधिकारियों से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कें जिनमें मरचुला-सराईंखेत-बैंजरों-पोखड़ा-सतपुली-पौड़ी मोटर मार्ग संख्या-32 उफरौंखाल से चैखाल के मध्य किमी 91 से किमी. 94 तक सड़क के नवीनीकरण कार्य में देरी हो रही है,जो कि जनहित में नहीं है.

पढ़ें-निशंक के खिलाफ कोर्ट अवमानना की कार्यवाही पर लगी रोक, याचिकाकर्ता ने कसा तंज

वहीं, उफरौंखाल भरनों जगतपुरी मोटर मार्ग के 39 किमी, 44किमी और 45किमी एवं बीरोंखाल ढौण्ड-थलीसैंण मोटर मार्ग की 36किमी थापला, 37किमी देवलों, 40किमी बैरगढ़ व 41किमी जसपुरखाल में मोटर मार्ग के नवीनीकरण को लेकर भी उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिये. बैठक में विभागीय सचिव आर के सुधांशु ने उक्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण में देरी होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

देहरादून: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा श्रीनगर में विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई. उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिये कि एक महीने के भीतर मोटरमार्गों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के जो गांव सड़क मार्ग से वंचित रह गये हैं, उनके प्रस्ताव शासन को भेजे जाये.

आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत की प्रगति को लेकर राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की.

पढ़ें- पेंटागन मॉल प्रबंधन पर कई महीनों का बिजली बिल बकाया, विभाग ने दिया अल्टीमेटम
बैठक में डाॅ. रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में राजमार्ग संख्या-33 के तहत भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-मेहलचैरी-बछुवाबाण-चैखुटिया के समैया से जगतपुरी के मध्य किमी. 42 से 52 तक मोटरमार्ग नवनीकरण एवं पीसी कार्य में देरी पर अधिकारियों से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कें जिनमें मरचुला-सराईंखेत-बैंजरों-पोखड़ा-सतपुली-पौड़ी मोटर मार्ग संख्या-32 उफरौंखाल से चैखाल के मध्य किमी 91 से किमी. 94 तक सड़क के नवीनीकरण कार्य में देरी हो रही है,जो कि जनहित में नहीं है.

पढ़ें-निशंक के खिलाफ कोर्ट अवमानना की कार्यवाही पर लगी रोक, याचिकाकर्ता ने कसा तंज

वहीं, उफरौंखाल भरनों जगतपुरी मोटर मार्ग के 39 किमी, 44किमी और 45किमी एवं बीरोंखाल ढौण्ड-थलीसैंण मोटर मार्ग की 36किमी थापला, 37किमी देवलों, 40किमी बैरगढ़ व 41किमी जसपुरखाल में मोटर मार्ग के नवीनीकरण को लेकर भी उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिये. बैठक में विभागीय सचिव आर के सुधांशु ने उक्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण में देरी होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.