ETV Bharat / state

देहरादून में कांग्रेसियों का सचिवालय कूच, पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस लाइन में पत्रकारों से हुई झड़प - NASHA NAHI ROJGAR DO CAMPAIGN

'नशा नहीं रोजगार दो' अभियान के तहत यूथ कांग्रेस का सचिवालय कूच, हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा, वहां पत्रकारों के साथ हो गई झड़प

Congressmen marched Secretariat in Dehradun
यूथ कांग्रेस का सचिवालय कूच (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 10:43 PM IST

देहरादून: आज 'नशा नहीं, रोजगार दो' अभियान के तहत युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले ही कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इधर, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया. जहां क्रिकेट टूर्नामेंट का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम चल रहा था. वहां भी पत्रकारों के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई.

दरअसल, आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए सचिवालय घेराव के लिए निकले, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जैसे नेता भी शामिल हुए.

कांग्रेसियों का सचिवालय कूच और पत्रकारों से झड़प (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, प्रदर्शन में मौजूद सैकड़ों युवाओं और कार्यकर्ताओं ने रोजगार सृजन एवं नशे के बढ़ते खतरे से निपटने के उपायों पर ठोस कार्रवाई की मांग उठाई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना था कि आज उत्तराखंड के हर गांव और कस्बों मे नशा पहुंच रहा है. राज्य का बेरोजगार नौजवान नशे के दलदल में समाता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी सरकार जगह-जगह शराब की दुकानों के साथ दो एडिशनल दुकानें खोलने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का ध्यान रोजगार, अच्छी सोसाइटी की तरफ होना चाहिए था, उन युवाओं को नशे में डुबाया जा रहा है. ताकि, उनका ध्यान परिवार, अच्छी सोसायटी और रोजगार की तरफ केंद्रित ना रहे. करन माहरा का कहना था कि सरकार ने उत्तराखंड को महिला अपराध में नौ हिमालयी राज्यों में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पेपर लीक भी किए गए.

जब पत्रकारों के साथ हुई भिड़ंत: इधर, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन ले जाया गया. यहां पर पहले से ही प्रेस क्लब की ओर से डॉक्टर आरपी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन यहां किसी बात को लेकर पत्रकारों के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए.

वहीं, जिस वक्त यह हंगामा हो रहा था, उस दौरान पुलिस लाइन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद थे. पत्रकारों का कहना था कि उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह निजी कार्यक्रम है. ऐसे में वो शांति बनाए रखें, लेकिन आरोप है कि टोके जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. काफी देर तक हंगामा के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: आज 'नशा नहीं, रोजगार दो' अभियान के तहत युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले ही कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इधर, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया. जहां क्रिकेट टूर्नामेंट का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम चल रहा था. वहां भी पत्रकारों के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई.

दरअसल, आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए सचिवालय घेराव के लिए निकले, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जैसे नेता भी शामिल हुए.

कांग्रेसियों का सचिवालय कूच और पत्रकारों से झड़प (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, प्रदर्शन में मौजूद सैकड़ों युवाओं और कार्यकर्ताओं ने रोजगार सृजन एवं नशे के बढ़ते खतरे से निपटने के उपायों पर ठोस कार्रवाई की मांग उठाई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना था कि आज उत्तराखंड के हर गांव और कस्बों मे नशा पहुंच रहा है. राज्य का बेरोजगार नौजवान नशे के दलदल में समाता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी सरकार जगह-जगह शराब की दुकानों के साथ दो एडिशनल दुकानें खोलने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का ध्यान रोजगार, अच्छी सोसाइटी की तरफ होना चाहिए था, उन युवाओं को नशे में डुबाया जा रहा है. ताकि, उनका ध्यान परिवार, अच्छी सोसायटी और रोजगार की तरफ केंद्रित ना रहे. करन माहरा का कहना था कि सरकार ने उत्तराखंड को महिला अपराध में नौ हिमालयी राज्यों में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पेपर लीक भी किए गए.

जब पत्रकारों के साथ हुई भिड़ंत: इधर, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन ले जाया गया. यहां पर पहले से ही प्रेस क्लब की ओर से डॉक्टर आरपी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन यहां किसी बात को लेकर पत्रकारों के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए.

वहीं, जिस वक्त यह हंगामा हो रहा था, उस दौरान पुलिस लाइन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद थे. पत्रकारों का कहना था कि उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह निजी कार्यक्रम है. ऐसे में वो शांति बनाए रखें, लेकिन आरोप है कि टोके जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. काफी देर तक हंगामा के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 4, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.