ETV Bharat / state

8 अगस्त को आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मानित करेगी धामी सरकार, रेखा आर्य ने मांगी लिस्ट - आंगनबाड़ी वर्कर

धामी सरकार तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री पुरस्कार भी प्रदेश सरकार शुरू करने जा रही है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सभी जिलों से आंगनबाड़ी वर्करों की लिस्ट मांगी गई है. 8 अगस्त को दिए जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मानित किया जाएगा.

uttarakhand
आंगनबाड़ी वर्कर
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:48 PM IST

देहरादून: महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्रालय की ओर से आंगनबाड़ी वर्करों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी क्रम में अब विभाग आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मानित करने जा रहा है. इसके लिए विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने सभी जनपदों से आंगनबाड़ी वर्करों की लिस्ट मांगी ही है.

मंत्री रेखा आर्य ने बताया की इस साल तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ आंगनबाड़ी पुरस्कार भी प्रदेश सरकार शुरू कर रही है. क्योंकि आंगनबाड़ी वर्कर भी प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं. यह पुरस्कार भी आगामी 8 अगस्त को तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ दिया जाएगा.

रेखा आर्य ने कहा कि 8 अगस्त को दिए जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तीलू रौतेली पुरस्कार के आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी करें. रेखा आर्य ने कहा कि इस विज्ञप्ति के जारी होने के बाद अभी जिलों के जिलाधिकारी उन महिलाओं की सूची शासन को भेजेंगे, जिन्होंने शिक्षा, समाज, पर्यावरण सहित किसी की जान बचाने सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में पैक्स समितियों को किया जा रहा कंप्यूटरीकृत, पूरे देश में उत्तराखंड अव्वल

शासन के पास सूची आने के बाद उनकी स्क्रूटनी कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी. रेखा आर्य ने बताया की इस साल 2020-21 की तहत कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार के मानकों से बाहर रखा गया है, क्योंकि अब कोविड से देश लगभग उबर चुका है.

देहरादून: महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्रालय की ओर से आंगनबाड़ी वर्करों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी क्रम में अब विभाग आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मानित करने जा रहा है. इसके लिए विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने सभी जनपदों से आंगनबाड़ी वर्करों की लिस्ट मांगी ही है.

मंत्री रेखा आर्य ने बताया की इस साल तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ आंगनबाड़ी पुरस्कार भी प्रदेश सरकार शुरू कर रही है. क्योंकि आंगनबाड़ी वर्कर भी प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं. यह पुरस्कार भी आगामी 8 अगस्त को तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ दिया जाएगा.

रेखा आर्य ने कहा कि 8 अगस्त को दिए जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तीलू रौतेली पुरस्कार के आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी करें. रेखा आर्य ने कहा कि इस विज्ञप्ति के जारी होने के बाद अभी जिलों के जिलाधिकारी उन महिलाओं की सूची शासन को भेजेंगे, जिन्होंने शिक्षा, समाज, पर्यावरण सहित किसी की जान बचाने सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में पैक्स समितियों को किया जा रहा कंप्यूटरीकृत, पूरे देश में उत्तराखंड अव्वल

शासन के पास सूची आने के बाद उनकी स्क्रूटनी कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी. रेखा आर्य ने बताया की इस साल 2020-21 की तहत कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार के मानकों से बाहर रखा गया है, क्योंकि अब कोविड से देश लगभग उबर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.